करंट टॉपिक्स

प्रशासन का सोमनाथ में मेगा डिमोलिशन अभियान, अवैध अतिक्रमण को करवाया जा रहा खाली

Spread the love

कर्णावती. स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार देर रात से सोमनाथ मंदिर के पास मेगा डिमोलिशन अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान सरकारी जमीन पर बने गैरकानूनी मकान, दुकान और धार्मिक स्थानों सहित अन्य को जेसीबी, हिताची मशीन, डंपर से हटाया गया.

डिमोलिशन ड्राईव को गिर सोमनाथ जिले के इतिहास में सबसे बड़ा डिमोलिशन ड्राईव कहा जा रहा है. 1500 से अधिक पुलिस जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच अभियान प्रारंभ हुआ. कलेक्टर ने वेरावल-प्रभासपाटण में चार से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले यहां महीनों तक सर्वे चला. सर्वे का काम पूरा होने के बाद सोमनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को खाली करवाया जा रहा है.

https://x.com/nirnaykapoor/status/1839874520640827746

सोमनाथ मंदिर और शहर भी समुद्र के किनारे पर है और मंदिर के पीछे के विस्तार में सरकारी जमीन पर वर्षों से गैरकानूनी कब्जा कर, कच्चे-पक्के मकान, दुकान और धार्मिक स्थान खड़े कर दिये गये थे सोमनाथ मंदिर के पीछे के विस्तार में काफी वर्षों से गैरकानूनी तरीके से कब्जा किए गए क्षेत्र में हाजी मांगरोलीशा पीर, हझरत माईपुरी, मस्तानशा बापु, जाफर मुझाफर, सिपेसालार, ईदगाह सहित अन्य विस्तारों में यह मेगा अभियान शुरू किया गया है.

कलेक्टर ने जारी किया दो दिन का घोषणापत्र

शुक्रवार देर रात को शुरु किये डिमोलिशन ड्राईव का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस बीच जिला कलेक्टर ने वेरावल और प्रभास पाटण के शहरी इलाकों में चार से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाने वाला घोषणा पत्र जारी किया है. यह घोषणापत्र 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक अमल में रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. पुलिस ने लगभग 150 लोगों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

जिला कलेक्टर दिग्विजय सिंह जाडेजा, रेंज आईजी नीलेश झांडिया, एसपी मनोहर सिंह जाडेजा और अन्य प्रमुख अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *