करंट टॉपिक्स

दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Spread the love

दिल्ली एनसीआर के बाद अब गुजरात में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सभी स्कूल अहमदाबाद में स्थित हैं. धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है. सूचना मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. इससे ठीक एक दिन पहले सुबह के समय एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

सूचना के मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार, बाहरी सर्वर से मेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम इसे बम से उड़ा देंगे.

इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस धमकी को लेकर पुलिस-प्रशासन ने जांच की और स्कूलों को खाली करा कर स्कूलों की तलाशी ली गई. हालांकि यह धमकी केवल अफवाह मात्र निकली.

पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है और सख्त एक्शन लेने की बात कही जा रही है. जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है, उसकी भी जांच की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कुछ भी अज्ञात मिले या दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए.

गुजरात से ही एक मौलाना को गिरफ्तार किया गया था, जो कई हिन्दू नेताओं की हत्या की योजना बना रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *