गुवाहाटी. भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पूर्वोत्तर के पांच राज्यों के 68,000 से अधिक उम्मीदवारों ने ‘अग्निवीर भर्ती रैलियों’ के लिए अपना पंजीकरण करवाया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवक्ता ने गुरुवार को आंकड़ों के संबंध में जानकारी प्रदान की. प्रवक्ता ने बताया कि मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम के 13 जिलों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है.
भर्ती के लिए होने वाली छह रैलियों के लिए 68,000 से अधिक उम्मीदवारों के पंजीकरण के साथ ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
प्रवक्ता ने बताया कि मिजोरम, त्रिपुरा और असम के 20 जिलों के लिए पंजीकरण अभी चल रहा है और यह 03 सितंबर को बंद होगा. उन्होंने बताया कि सात पूर्वोत्तर राज्यों के सैन्य पुलिस कोर के लिए महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए भी पंजीकरण 9 अगस्त से चल रहा है और 7 सितंबर को बंद होगा.