करंट टॉपिक्स

पहली छमाही में 43.4 प्रतिशत बढ़कर 53,626 करोड़ रुपये पर पहुंचा कृषि कमॉडिटी निर्यात

Spread the love

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बावजूद देश में उद्योग व कृषि जगत से उत्साहवर्धक आंकड़े सामने आ रहे हैं. जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि कोरोना संकट से उबरने का क्रम शुरू हो गया है. दो अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.618 अरब डॉलर बढ़कर 545.638 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए थे.

इसी क्रम में कोरोना संकट के बावजूद कृषि कमॉडिटी का निर्यात कारोबारी साल की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में साल-दर-साल आधार पर 43.4 फीसदी बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. गत कारोबारी साल की समान अवधि में भारत से 37,397.3 करोड़ रुपए के कृषि कमॉडिटी का निर्यात हुआ था.

सितंबर 2020 में एग्री एक्सपोर्ट्स 81.7 फीसदी बढ़कर 9,296 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2019 में 5,114 करोड़ रुपये पर था. मंत्रालय ने जानकारी दी कि अप्रैल-सितंबर 2020 छमाही में 9,002 करोड़ रुपये का व्यापार आधिक्य (ट्रेड सरप्लस) दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले की समान छमाही में 2,133 करोड़ रुपये का व्यापार घाटा (ट्रेड डेफिसिट) हुआ था.

पहली छमाही में साल-दर-साल आधार पर ज्यादा निर्यात दर्ज करने वाले कमॉडिटीज –

मूंगफली : 35%, रिफाइंड शुगर : 104%, गेहूं : 206%, बासमती चावल : 13%, गैर-बासमती चावल : 105%

एग्री एक्सपोर्ट्स बढ़ाने के लिए सरकार ने एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी बनाई

एग्री एक्सपोर्ट्स बढ़ाने के लिए सरकार ने एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी-2018 घोषित की है. अन्य बातों के अलावा इसमें फल, सब्जियों, मसालों, आदि जैसे निर्यातोन्मुख कैश क्रॉप्स के लिए क्लस्टर आधारित तरीके का प्रावधान किया गया है. इसके तहत देशभर में विशेष फसलों के लिए क्लस्टर की पहचान की जाती है और इनमें विशेष फोकस के साथ काम किया जाता है.

सरकार ने एग्रीकल्चर व हॉर्टीकल्चर प्रॉडक्ट्स का निर्यात बढ़ाने के लिए एग्री एक्सपोर्ट प्रमोशन संगठन एपेडा (एपीईडीए) के तहत 8 एक्सपोर्ट प्रमोशन फोरम (ईपीएफ) भी बनाए है. ये ईपीएफ केला, अंगूर, आम, अनार, प्याज, डेयरी, बासमती चावल और गैर-बासमती चावल के लिए बनाए गए.

मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री-इंफ्रा फंड की भी घोषणा की है. मंत्रालय ने एग्री एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना भी तैयार की है. इसमें वैल्यू एडीशन पर जोर दिया गया है. साथ ही इंपोर्ट सब्स्टीट्यूशन के लिए भी एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *