करंट टॉपिक्स

वनवासी कल्याण आश्रम की अखिल भारतीय बैठक संपन्न

Spread the love

बंगलुरु. वनवासी कल्याण आश्रम की अखिल भारतीय बैठक 16-17-18 दिसंबर, 2020 को बंगलुरू में सम्पन्न हुई. इस प्रकार की बैठक प्रति तीन मास में होती है, परन्तु कोरोना के चलते पिछली बैठक सीमित संख्या में हुई थी. इस कारण कार्यक्रमों की जानकारी देने तथा आगामी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैठक का बहुत महत्त्व था.

कोरोना के कारण सभी नियम का पालन व सामाजिक दूरी रखते हुए 18 दिसंबर, 2020 को अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक व उसके दो दिन पूर्व क्षेत्र संगठन मंत्री तथा सभी अ. भा. आयाम प्रमुखों के साथ बैठक सम्पन्न हुई.

  • 15 नवम्बर को ‘जनजाति गौरव दिवस’ देश भर में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ.
  • बहुत कम समय के आयोजन में जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरी शक्ति लगाकर 29 नवम्बर के दिन कार्तिक उरांव के जन्मदिवस निमित्त देश में 288 जिला अधिकारी, 14 राज्यपाल, 7 मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन देकर धर्मांतरित लोगों को जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग रखी. इस कार्यक्रम का वृत्त कथन हुआ.
  • झारखण्ड सरकार ने विशेष अधिवेशन बुलाकर सरना धर्म की मांग पर जो प्रस्ताव पारित किया और उसके चलते जो परिस्थिति निर्माण हुई, पर चर्चा हुई.
  • जनजाति समाज को भ्रमित कर हिन्दू संस्कृति से दूर करने की बात चली है. हम समाज को जोड़ने का काम करते हैं, इस निमित्त संपर्क अभियान कर जनजाति समाज को जागृत करने पर विचार हुआ.
  • समाज संपर्क कर कल्याण आश्रम के काम हेतु आर्थिक सहयोग की अपील करनी है. नगर-महानगरों में और जनजाति ग्रामीण क्षेत्र में भी संपर्क करना है – पर भी विचार हुआ.
  • कार्यकर्ता श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान में भी काम करेंगे.
  • सभी आयाम प्रमुखों ने मार्च से नवम्बर-2020 तक हुए कार्य का वृत्त कथन किया.
  • वनधन योजना, आत्म निर्भर भारत, जनजाति अधिकारों की रक्षा, माघी पूर्णीमा को प्रतिवर्ष होने वाली रोहतास गढ़ यात्रा जैसे विषयों का उल्लेख हुआ, चर्चा हुई और भविष्य के लिए आयोजन भी.
  • मा. जगदेवराम उरांव के जीवन पर आधारित डाक्युमेन्टरी व पुस्तक प्रकाशित करने की योजना बनी. कल्याण आश्रम के काम का विस्तृत ब्योरा देने वाले पुस्तक लेखन पर भी विचार हुआ.
  • कोरोना महामारी के चलते कार्य रूका नहीं, परन्तु कुछ मात्रा में कार्यक्रम का स्वरूप अवश्य बदला होगा.
  • अ. भा. कार्यकारिणी ने पिछले कुछ दिनों में जिन व्यक्तियों का दुःखद निधन हुआ, उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
  • अ. भा. संगठन मंत्री अतुल जोग ने कार्यक्रमों का कथन एवं भविष्य की योजना प्रस्तुत की.
    अंत में वनवासी कल्याण आश्रम के तृतीय अध्यक्ष रामचंद्र खराडी ने समापन सत्र में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और बैठक सम्पन्न हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *