करंट टॉपिक्स

अमूल पहुंचा अमेरिका, मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता

Spread the love

नई दिल्ली. भारत में लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल अब अंतरराष्ट्रीय हो रहा है. ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ की टैगलाइन वाला अमूल, अब अमेरिका में अपने उत्पादों की रेंज प्रस्तुत करेगा. अमूल ने अमेरिका में 108 साल पुराने डेयरी सहकारी – मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमूल का संचालन करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि अमूल यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में अपने फ्रेश दूध उत्पाद लॉन्च करेगा. यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने अमेरिका में 108 साल पुराने डेयरी सहकारी – मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है और यह घोषणा 20 मार्च को डेट्रॉइट में उनकी वार्षिक बैठक में की गई थी.

यह पहली बार है कि अमूल ताजा उत्पादों की रेंज भारत के बाहर और यूनाइटेड स्टेट्स जैसे बाजार में लॉन्च की जाएगी, जहां बहुत ज्यादा भारतीय और एशियाई प्रवासी हैं. इसके अलावा, अमूल ब्रांड का विस्तार करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में गोल्डन जुबली समारोह में भाग लेने के दौरान दिए विजन के अनुरूप सबसे बड़ी डेयरी कंपनी बनने की उम्मीद है.

गोल्डन जुबली समारोह के दौरान सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि 50 साल पहले गुजरात के किसानों द्वारा लगाया गया एक पौधा एक विशाल पेड़ बन गया है. ग्लोबल मिल्क प्रोडक्शन में भारत का योगदान लगभग 21 फीसदी है. भारत में “श्वेत क्रांति के जनक” के रूप में प्रसिद्ध वर्गीस कुरियन एनडीडीबी के पहले अध्यक्ष थे.

अमूल की उद्यमशीलता की भावना ने दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांडों में से एक बना दिया है. अमूल प्रोडक्ट्स दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं. इसके तहत 18,000 कोऑपरेटिव कमिटीज, 36,000 किसानों का एक नेटवर्क है, जो प्रतिदिन 3.5 करोड़ लीटर से अधिक दूध का प्रोसेसिंग करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *