करंट टॉपिक्स

संघ की वार्षिक अ.भा. प्रतिनिधि सभा बैठक 11 से 13 मार्च तक

Spread the love

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इस वर्ष शुक्रवार दिनांक 11 मार्च से रविवार 13 मार्च तक गुजरात के कर्णावती में होने जा रही है । यह बैठक संघ में निर्णय की दृष्टि से सर्वाधिक महत्व की सभा है तथा इसी में आगामी वर्ष की योजना को अंतिम रूप दिया जाता है। पिछले वर्ष कोरोना के चलते यह बैठक छोटी हुयी थी तथा कुछ ही कार्यकर्ता प्रत्यक्ष सहभागी हुए थे एवं शेष कार्यकर्ता अपने-अपने प्रांत केंद्र से ऑनलाइन जुड़े थे। इस वर्ष भी बैठक में गुजरात के कोरोना प्रतिबंधों को ध्यान में रखकर अपेक्षित कार्यकर्ता संख्या को कुछ कम किया है, इसलिए सभी लोग अपेक्षित नहीं होंगे।

प्रतिनिधि सभा में सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी, सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी, मनमोहन वैद्य जी, मुकुंद जी, रामदत्त जी, अरुण कुमार जी तथा संघ के अन्य सभी पदाधिकारी सहभागी होंगे। प्रांतों से सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, क्षेत्र एवं प्रांत के माननीय संघचालक, कार्यवाह, प्रचारकों के साथ संघ प्रेरित विविध संगठन के अखिल संगठन मंत्री व उनके सहयोगी भी बैठक में अपेक्षित हैं।

बैठक में पिछले वर्ष के कार्यवृत्त, संघ कार्य विस्तार की आगामी वर्ष की योजना, संघ शिक्षा वर्ग योजना, वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा होगी एवं कुछ विषयों पर प्रस्ताव भी आ सकते हैं।

सुनील आंबेकर

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

03 मार्च, 2022

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.