जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक दुर्गादास जी ने कहा कि सेवा, त्याग, समर्पण व बलिदान का दूसरा नाम घुमन्तू है. रेनके आयोग के अनुसार देशभर में लगभग 1500 जाति व उपजाति में अनुमानतः 15 करोड़ के लगभग घुमन्तू, अर्धघुमन्तू व विमुक्त समुदाय के लोग हैं. घुमन्तू समुदाय स्वयं के लिए घुमन्तू नहीं हुआ, अपितु समाज की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए घुमन्तू बना.
राजस्थान विश्वविद्यालय में घुमंतू समुदाय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बंजारा समुदाय के नैपथ्य नायक लक्खी शाह बंजारा व अन्य महापुरुषों के जीवन की चर्चा की. बंजारा समुदाय एक व्यापारिक समुदाय है, जिसने ना केवल देश अपितु देश के बाहर के अन्य देशों में भी व्यापार किया. दिल्ली में जी टी रोड निर्माण में भी बंजारा समुदाय का योगदान रहा है.
उद्धघाटन सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. बलवान ने घुमंतू समुदाय के सदस्य के रूप में अपने जीवन अनुभव को बताया. उन्होंने कहा कि आज भी घुमन्तू समुदाय अपने अस्तित्व के पहचान की लड़ाई लड़ रहा है. घुमन्तू समुदाय की बहुत बड़ी संख्या ऐसी है, जिनके पास पहचान का कोई भी सरकारी प्रपत्र नहीं है.
डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ लांग लर्निंग, राजस्थान विश्वविद्यालय व घुमंतू जाति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में “बंजारा : मुख्यधारा की तलाश में घुमन्तू समुदाय” विषय पर राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजित की जा रही है.
यह संगोष्ठी स्वाधीनता के अमृत महोत्सव व राजस्थान विश्वविद्यालय के 76वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है.
घुमंतू समाज को शिक्षा से जोड़कर एक बड़ा मैसेज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उठाया बीड़ा
आदरणीय भाई साहब श्री दुर्गादास जी के सानिध्य मे घुंमतू-अर्ध घुमतू व विमुक्त जातियों को मिल रहा बढ़ावा
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नागौर शहर
बजरंग बावरी मेङता