भारत ने एशियाई खेलों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में आज कुल सात पदक मिले हैं. निशानेबाजी में भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए. सिफत कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पी व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसी प्रतियोगिता में आशी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. ईशा सिंह ने महिलाओं की व्यक्तिगत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा किया. इससे पहले 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने चीन को तीन अंकों से हराकर चौथा स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम ने रजत पर भी निशाना साधा है और उसने 50 मीटर 3पी की टीम स्पर्धा में चांदी का तमगा हासिल किया. वहीं, पुरुष टीम में अनंत नरूका, गुरजीत सिंह और अंगद बाजवा ने स्कीट में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए 19वां पदक पक्का किया.
नौकायन में विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डोंगी आई.एल.सी.ए. 7 में 34 के नेट स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. महिला हॉकी टीम ने आज अपने पहले ही मैच में बड़ी जीत हासिल की और सिंगापुर को 13-0 के अंतर से हराया.
तलवारबाजी में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और जॉर्डन को 45-36 से पराजित किया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ खेलेगी.
स्क्वॉश में भारत ने पूल बी के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 3-0 से शिकस्त दी. कुल 21 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर है. इसमें पांच स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं.
युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय एथलीटों को बधाई दी.