बरेली. बरेली में मुस्लिम युवक के धोखे का शिकार हुई पीड़िता ने घटना की शिकायत एसएसपी व मुख्यमंत्री से कर न्याया की गुहार लगाई है. एक मुस्लिम युवक तीन साल से पहचान छिपाकर महिला के साथ रह रहा था. प्रेमिका के फोन कॉल से आरोपी का भेद खुलते ही महिला ने पूछा तो आरोपी धमकाने लगा और पिटाई कर दी. इसके बाद प्रेमिका के साथ रहने की बात कहकर पीड़िता को छोड़कर चला गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित महिला मूलरूप से भोजीपुरा की रहने वाली है. महिला के अनुसार, उनके तीन बच्चे हैं. एक बेटा 13 साल, बेटी 12 साल व तीसरा बेटा आठ वर्ष का है. करीब पांच साल पहले महिला का पति पागल हो गया. वह दर-दर भटकने लगा, घर ही नहीं पहुंचता. महिला के सामने बच्चों के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया. पीड़िता बच्चों की परवरिश के लिए गांव से शहर चली गई. शहर के इज्जतनगर क्षेत्र में एक किराये के कमरे में बच्चों के साथ रहने लगी. और एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करने लगी.
इसी दौरान एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिन्दू बताते हुए महिला से संपर्क किया. उसके साथ ही रहने की बात कही. इस पर महिला ने खुद के विवाहित होने व तीन बच्चों की मां होने की बात कही. बावजूद आरोपी युवक उसके साथ ही रहने की जिद पर अड़ा रहा. धीरे-धीरे उसने महिला को अपने झांसे में फंसा लिया. इसके बाद वह महिला के साथ रहने लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब तीन साल से आरोपी महिला के साथ रह रहा था. 27 जुलाई को आरोपी युवक के मोबाइल पर एक फोन आया तो महिला ने फोन उठा लिया. फोन करने वाली ने नसीम से बात कराने की बात कही. इस पर महिला ने नसीम को न जानने की बात की. फोन करने वाली ने नसीम के नंबर पर ही फोन करने बात कही. पीड़िता को आरोपी पर शक हुआ तो उससे पूछा, इस पर वह भड़क उठा और गाली-गलौच, मारपीट करने के बाद प्रेमिका के साथ ही रहने की बात कहकर चला गया.
आरोपी मुस्लिम युवक ने महिला को अपनी बातों में फुसलाया. खुद को अकेला बताते हुए महिला के साथ हमेशा रहने की बात कही. झांसे में लेकर बीते तीन साल से वह महिला के साथ संबंध बनाता रहा. आरोपी ने महिला से कहा कि हमारा यही काम है. तुम मेरा कुछ नहीं कर सकती. महिला की उम्र जहां 35 के करीब है, वहीं आरोपी की उम्र 27 साल है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शिकायत मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं.