करंट टॉपिक्स

बेगूसराय – मो. लड्डू व मो. सिन्टू ने 11 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

Spread the love

बेगूसराय (विसंकें). बिहार में जिहादी तत्व लगातार सक्रिय हैं. कहीं दलितों और महादलितों के धर्म परिवर्तन कराने की खबरे आ रही हैं, तो कहीं बच्चियों के साथ बलात्कार और लव जिहाद जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं. नया मामला बेगूसराय स्थित डंडारी थाना अंतर्गत कटहरी ग्राम से आया है. जहां मोहम्मद लड्डू और मोहम्मद सिन्टू ने 11 वर्षीय महादलित हिन्दू बच्ची के साथ कब्रिस्तान में ले जाकर घृणित अपराध को अंजाम दिया.

महादलित परिवार की 11 वर्षीय पीड़िता शौच के लिए रात को घर से बाहर निकली थी, तभी दूसरे समुदाय के दो युवकों ने उसे पकड़ा और कब्रिस्तान में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. बाद में लड़की को सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. कुछ लोगों की नजर जब पीड़िता पर गई तो उसके घरवालों को सूचित किया गया और दो दिन बाद थाने में शिकायत दर्ज हुई. मामले में अब तक एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

कब्रिस्तान में मारपीट के बाद किया रेप

हालांकि, शिकायत पर मुकदमा 10 तारीख को दर्ज हुआ. बेगूसराय के डंडारी थाना के कटहरी गाँव की 11 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह 8 अगस्त को रात में शौच के लिए घर से बाहर निकली ही थी कि तभी उसके पड़ोस में गैराज में काम करने वाले मोहम्मद लड्डू और मोहम्मद सिन्टू वहाँ मोटरसाइकल से आए और उसका मुँह दबाकर उसे पकड़कर अपने साथ कब्रिस्तान में ले गए. दोनों ने वहाँ उसके साथ मारपीट करके दुष्कर्म किया. नाबालिग की माँ ने पुष्टि की है कि दोनों आरोपी उनके घर के पास बनी एक दुकान (गैराज) पर काम करता था. इनके नाम मोहम्मद लड्डू और मोहम्मद सिन्टू हैं.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एक रेप का ऐसा ही मामला दिल्ली के कैंट थाना इलाके के पुरानी नांगल से भी आया था. वहाँ एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि बड़े-बड़े नेता से लेकर कई लोगों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई. आरोपियों को सजा दिलाने की माँग के साथ-साथ भर-भर कर हिंदुओं को, पुजारियों को, ब्राह्मणों को कोसा गया था. अब ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय से है, लेकिन पूरे मुद्दे पर मीडिया कवरेज शायद ही आपको देखने को मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *