करंट टॉपिक्स

भागीरथी को निर्मल करने के लिए भगीरथ प्रयास करने का संकल्प लिया

Spread the love

प्रयागराज. संगठन का मजबूत ढांचा खड़ा करके संगम नगरी में गंगा समग्र का तीन दिवसीय कार्यकर्ता संगम संपन्न हो गया. गंगोत्री से गंगासागर तक के 6 प्रांतों और 80 जिलों के अपने जुनून के पक्के 500 कार्यकर्ताओं ने भागीरथी को निर्मल करने के लिए भगीरथ प्रयास करने का संकल्प लेकर अपना लिखित संकल्प पत्र संगठन के मुखिया को सौंप दिया.

अपनी तरह के पहले गैर सरकारी संगठन गंगा समग्र का समापन सत्र संकल्प सत्र के रूप में तब्दील हो गया. गंगा की निर्मलता के लिए कृत संकल्पित कार्यकर्ताओं ने यहां से जाने के बाद अपने-अपने प्रांत में युद्ध स्तर पर अभियान शुरू करने का पक्का वादा किया.

सत्र के वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी ने जब अगली बैठक के स्थान के बारे में कार्यकर्ताओं से पूछा तो सभी छह प्रांतों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रांत में अगला सम्मेलन करने का आग्रह किया. कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि प्रयाग में संगठन का मजबूत ढांचा तैयार हो गया है. अगले वर्ष दोगुनी ताकत से कार्यकर्ता अपने द्वारा किए गए कार्यों का विवरण लेकर आएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि मजबूत संगठन के माध्यम से निर्मल गंगा का संकल्प अवश्य पूरा होगा.

18 फरवरी को प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ यह सम्मेलन शनिवार 20 फरवरी को सम्पन्न हो गया. संगठन शिल्पी माने जाने वाले गंगा समग्र के केंद्रीय संगठन मंत्री मिथिलेश नारायण जी ने सभी 12 प्रांतों में संगठन का मजबूत ढांचा तैयार करा दिया. सत्र का संचालन आशीष गौतम जी ने किया. मंच पर संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र जायसवाल जी भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *