नई दिल्ली. अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा दिल्ली में जनजातीय शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है. दिल्ली के पुष्प विहार (साकेत) में भगवान बिरसा मुण्डा भवन के नाम से बनने जा रहे इस केन्द्र का रविवार को भूमिपूजन संपन्न हुआ. भारत सरकार के केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश सोनी, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के सह संगठन मंत्री वी. सतीश समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे.
वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि कार्य करते समय शोध कार्य एवं प्रशिक्षण का महत्व ध्यान में आया. जनजातीय शोध हेतु चल रहे प्रयासों को केन्द्र स्तर तक पहुंचाने के लिए दिल्ली में एक केन्द्र बनाने की आवश्यकता महसूस हो रही थी. केन्द्रीय आवासन मंत्रालय ने हमारे कार्य को देखते हुए हमें भूमि के चयन में सहयोग प्रदान किया. अब समाज के सहयोग से भवन निर्माण पूरा होगा.
सुरेशजी सोनी ने कहा कि वनवासी क्षेत्र में चल रहे प्रयासों को सफलता मिल रही है. केन्द्र के बन जाने से योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन में तेजी आएगी. इस भवन हेतु भूमि प्राप्त हो यह प्रयास वर्षों से चल रहे थे. कार्यकर्ताओं के धैर्य की मानो परीक्षा चल रही थी. परंतु अब उद्देश्य पूर्ण होगा, ऐसा विश्वास है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य में सहयोग प्रदान किया.