करंट टॉपिक्स

भोपाल – आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा हिन्दू समाज

Spread the love

भोपाल. बैरसिया थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं को अश्लील चैट कर परेशान करने के मामले में हिन्दू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले कुछ समय से मुख्य आरोपी अरमान मंसूरी और उसके साथियों द्वारा हिन्दू छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे और धमकी दी जा रही थी. आरोपियों की हरकतें इतनी बढ़ गईं कि बात नहीं करने पर छात्राओं के अश्लील वीडियो एडिट कर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी तक दे डाली.

मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार को हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर 24 वर्षीय मुख्य आरोपी अरमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय छात्रा के साथ अरमान मंसूरी लम्बे समय से उसके सोशल मीडिया अकाउन्ट पर अश्लील मैसेज भेजकर जबरन बात करने के लिए दबाव बनाकर लगातार परेशान कर रहा था. जब छात्रा ने बात करने से इनकार किया, तो उसने वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी. बाद में ज्ञात हुआ कि यह सिर्फ एक मामला है, ऐसी लगभग 3-4 अन्य छात्राएं भी इनका शिकार बनी हैं. पीड़ित छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए घर वालों को सारी बात बताई, जिसके बाद थाने पहुंचे. घटना ने स्थानीय हिन्दू समाज को भी आक्रोशित कर दिया, जिसके पश्चात विरोध प्रदर्शन किया.

https://x.com/editorvskbharat/status/1834186415480955103

इसी क्रम में आज स्थानीय समाज और व्यापारियों ने शहर में बंद का आह्वान कर पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध व आक्रोश बढ़ता देख भोपाल कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और हिन्दू समाज से चर्चा कर 2 दिनों के अन्दर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस अब बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी छापेमारी कर रही है.

(आक्रोशित लोगों को समझाते भोपाल कलेक्टर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *