करंट टॉपिक्स

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने दो तृणमूल समर्थकों का गिरफ्तार किया

Spread the love

कोलकात्ता. बंगाल में राजनीतिक हिंसा का क्रम नहीं रुक रहा है तथा सीधा आरोप सत्तारुढ़ दल पर लग रहा है. विधानसभा चुनाव नजदीक राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी ही हुई है.

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने एक कार्यकर्ता की हत्या किए जाने की जानकारी दी. उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज के मंगलचंडी गांव में सत्तारूढ़ तृणमूल के गुंडों के क्रूर हमले में भाजपा बूथ उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ मंडल की मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगों और मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों ने पंचायत प्रधान और उनके बेटे को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. प्रधान व उनका बेटा तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. हालांकि तृणमूल ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो तृणमूल समर्थकों को गिरफ्तार किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी घटना को लेकर निशाना साधते हुए हत्या के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है.‌ उन्होंने ट्वीट किया, ‘ममता राज में राजनीतिक हिंसा की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही.

भाजपा की आवाज दबाने के लिए हिंगलगंज के बूथ उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ मंडल की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी. इसके पीछे कौन है, ये सब जानते हैं, सिवाय पुलिस के! कला और संस्कृति का राज्य ये हिंसा ज्यादा दिन नहीं झेलेगा!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *