चंडीगढ़. बुधवार शाम छह बजे के करीब सेक्टर-10 में बम विस्फोट हुआ. शहर के सबसे पॉश एरिया में घटना के बाद पुलिस सहित अन्य एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस सहित क्राइम ब्रांच और अन्य कई जांच टीमें मौके पर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि कोठी नंबर-575 में बम ब्लास्ट हुआ.
चंडीगढ़ पुलिस विभाग के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव, आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड टीम के अलावा फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार एक ऑटो में तीन युवक आए थे, जो कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए. आरोपी जिस ऑटो से आए थे, उसी में सवार होकर भागे हैं. आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
हैंड ग्रेनेड के फेंकते ही घर में ब्लास्ट हुआ. धमाके से घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए. सेक्टर-10 शहर का सबसे पॉश एरिया है. बताया जा रहा है कि शाम लगभग 6:03 बजे कोठी नंबर-575 में धमाके की तेज आवाज आई. धमाके की गूंज आधा किलोमीटर से भी ज्यादा एरिया तक सुनाई दी. घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है.