जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित संस्थाओं ने विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया. जिसमें करीब 160 यूनिट रक्त एकत्र हुआ.
भारतीय अभ्युथान समिति श्री गुरूजी रक्तकोष रक्तदान शिविर के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 3 नगरों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. श्री गणेश जनसेवा समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर में बीडी मेमोरियल बल्ड बैंक के डॉक्टर और उनकी टीम ने शिविर का संचालन किया.
पृथ्वीराज नगर में रक्तदान का उद्घाटन दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम से महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने किया. इस दौरान भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया. निंबार्क नगर में नरेंद्र पुरोहित ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. जयपुर महानगर के सेवा प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद शर्मा धर्मगुरु ने बताया कि केशव नगर में 44 यूनिट, निंबार्क नगर में 29 यूनिट, पृथ्वीराज नगर में 54 यूनिट रक्त दान किया गया. रक्तदान शिविर में पति पत्नी ने भी रक्तदान किया.
कहा जाता है कि रक्तदान महादान है. जब अपने किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, तब रक्तदान का संकल्प और भी मजबूत हो जाता है. रक्तदान के महत्व को समझकर आज के युवा इसमें रुचि ले रहे हैं और नियमित अंतराल पर रक्तदान करने में उत्साह दिखाते हैं. किसी के जीवन को बचाने के संकल्प के साथ ही भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित केशव रक्त पेढ़ी के तत्वाधान में रविवार को शोभागपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
केशव रक्तपेढ़ी से जुड़े चन्द्रकुमार जावरिया ने बताया कि महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में रक्त की कमी और अपने इकाई क्रम में तय कार्यक्रमानुसार आयोजित शिविर मे युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में 5 युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया एवं कुल 32 यूनिट रक्तदान हुआ. कोरोना बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.