करंट टॉपिक्स

जवानों पर पथराव और हथियार छीनने के आरोप में भाकियू अध्यक्ष सहित 250 पर मुकद्दमा

Spread the love

देहरादून. हरिद्वार जिले के भंगेड़ी गांव (रुड़की) में सेना का गेट तोड़ने, जवानों पर पथराव और जवानों से हथियार छीनने के आरोप में पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह और एक ग्राम प्रधान सहित लगभग ढाई सौ व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है.

भंगेडी गांव के ग्रामीण पिछले दो दिनों से काफी संख्या में सेना गेट के पास धरना दे रहे थे. उनकी प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला था. शनिवार की देर शाम अचानक ही भीड़ आक्रोशित हो गई. भीड़ में शामिल ग्रामीणों ने सेना का गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए. इसके बाद भीड़ ने सेना के जवानों पर पथराव कर दिया. करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. जिसमें सेना के करीब 10 जवान घायल हो गए. बवाल के बाद झबरेड़ा, भगवानपुर, कलियर सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना के बाद धरना दे रहे ग्रामीण वहां से भाग खड़े हुए.

घटना में बंगाल इंजीनियरिंग सेंटर रुड़की के जीएफओ हरेंद्र सिंह रौतेला ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को शिकायत दी. आरोप लगाया कि भीड़ में शामिल ग्रामीणों ने सेना का गेट तोड़कर पथराव किया. सेना के जवानों से हथियार छीनने का प्रयास किया. असफल रहने पर वाहनों में तोडफ़ोड कर आग लगाने का प्रयास किया.

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश ने कहा कि मामले में पुलिस ने शिकायत पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह निवासी बेलड़ी, जावेद निवासी ग्राम बेलड़ी, वाजिद निवासी रुड़की, अब्दुल गफ्फार प्रधान गफ्फार सहित ढाई सौ अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

सेना गेट पर हुए बवाल को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. कई बार सेना और ग्रामीणों के बीच बवाल और पथराव हो चुका है. शनिवार को हुए बवाल को देखते हुए पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू की है.

सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि भीड़ में शामिल जिन व्यक्तियों ने पथराव किया है. उन्होंने पूरी योजना के तहत यह सब किया. पहले आसपास के घरों की लाइट बंद कराई गई. अंधेरा होने के बाद गेट तोड़ा गया और पथराव किया गया.

गेट पर हुए बवाल के दौरान सेना के जवानों ने पूरे मामले की वीडियो बनाई थी. पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर इनकी धरपकड़ करेगी. घटना के बाद आरोपी घरों से फरार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.