नई दिल्ली/गाजियाबाद. गेमिंग एप के माध्यम से धर्मांतरण के मामले को लेकर चल रही जांच में नए तथ्य सामने आ रहे हैं. गेमिंग एप के माध्यम से धर्म परिवर्तन का खुलासा होने के बाद लोग स्वयं पुलिस से संपर्क कर रहे हैं. हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से पुलिस और आम लोगों की कॉल आ चुकी है. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में धर्मांतरण गिरोह का नेटवर्क होने की जानकारी मिल चुकी है.
पुलिस ने धर्मांतरण चलाने वाले गिरोह के सरगना बद्दो की कॉल डिटेल्स (सीडीआर) खंगाली है, जिससे पता चला है कि पिछले एक साल में उसके संपर्क में 100 से ज्यादा किशोर आए. साथ ही उसके खाते में हर महीने लाखों रुपये जमा हो रहे थे. गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ से यह रकम जमा हुई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अब रकम जमा करने वालों के नाम-पते खंगाल रही है. बद्दो का असली नाम शाहनवाज है. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वह बद्दो के नाम से सक्रिय रहा. उसने अपने पहचान पत्र भी बद्दो के नाम से बनवाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में आईबी, एंटी टेरेरिस्ट स्कवायड (एटीएस), लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के साथ पुलिस की क्राइम ब्रांच, साइबर सेल की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं.
पुलिस ने संजयनगर की मस्जिद की कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने फरीदाबाद और चंडीगढ़ के किशोरों का भी धर्मांतरण कराया है. इसके बाद पुलिस की जांच में गुजरात और महाराष्ट्र में धर्मांतरण कराए जाने का पता चला.
राजनगर निवासी किशोर के परिजनों ने पुलिस को जो नंबर दिए थे, उनमें से एक नंबर अथर्व नाम से उपलब्ध था. पुलिस ने जांच की तो वह आशीष डंगवाल की आईडी पर निकला जो मुंबई का ही रहने वाला है.
सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन तलाश रही हैं. आशंका है कि बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन हो सकते हैं. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस के हाथ अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे यह पता चल सके कि बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन है.
400 के धर्मांतरण का दावा
पुलिस के पास मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे से कॉल आई. फोन करने वाले युवक ने दावा किया कि बद्दो का गिरोह ठाणे में 400 लोगों का धर्मांतरण करा चुका है. उसकी गिरफ्तारी होने पर बड़ा खुलासा हो सकता है. वह लंबे समय से इसी काम में लगा है. पुलिस अब कॉल करने वाले के बारे में भी जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि सूचना में कितनी सच्चाई है.
गाजियाबाद पुलिस की टीमें मुंबई में बद्दो की तलाश में लगी हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लग रही है. पुलिस ने बद्दो के दस ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया. कई जगह पुलिस को पता चला कि वह कुछ दिन पहले वहां आया था, लेकिन धर्मांतरण मामले का खुलासा होने के बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं है. उसके घर पर ताला लटका मिला. परिवार के सदस्य भी कहीं चले गए हैं.
डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल का कहना है कि मुंबई गई पुलिस टीम मुंबई पुलिस के साथ मिलकर बद्दो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. साथ ही डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के तार जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस को कई जगह धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली है. इस संबंध में भी जांच चल रही है.