राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, चिन्मय प्रभु की बिना शर्त रिहाई सहित हिन्दुओं पर अत्याचार को रोकने की मांग
रायपुर, छत्तीसगढ़.
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरोध में सनातन हिन्दू पंचायत के तत्वाधान में मंगलवार दोपहर को मरीन ड्राइव से विशाल आक्रोश रैली निकाली गई एवं माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. आक्रोश रैली में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने हिस्सा लिया.
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में निवासरत हिन्दुओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. हिन्दू संतों को गिरफ्तार कर उनके साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है, पूजा स्थलों तथा मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैं. इन घटनाक्रमों से भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दुओं में आक्रोश व्याप्त है. सनातन हिन्दू पंचायत रायपुर सहित तमाम हिन्दू संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली तथा जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया.
ज्ञापन में भारत और बांग्लादेश के लाखों हिन्दुओं के आध्यात्मिक मार्गदर्शक चिन्मय प्रभु की बिना शर्त रिहाई, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा करने और रोकथाम लगाने, बांग्लादेश में मंदिरों का विध्वंस रोकने, महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने, हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के इंतजाम करने, विस्थापित परिवारों का पुनर्वास करने, मानवाधिकार संगठनों, संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप तथा बांग्लादेश के साथ कूटनीतिक वार्ता कर समाधान करने की मांग की गई.
इस अवसर पर विभिन्न हिन्दू संगठनों, छत्तीसगढ़ बंग समाज, विश्व हिन्दू परिषद, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, गायत्री परिवार सहित सनानत हिन्दू पंचायत रायपुर के पदाधिकारिगण उपस्थित थे.