रायपुर. कोरबा में लव जिहाद का नया मामला सामने आया है. आरोपी शाहबाज ने जनजाति समाज की युवती को बस इस कारण पेचकस से गोद दिया क्योंकि वह उससे फोन पर बात नहीं कर रही थी. शाहबाज उसे मारने के लिए गुजरात से फ्लाइट लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरबा जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कालोनी में शनिवार को दिनदहाड़े 21 साल की युवती नीलकुसुम को पेचकस से 51 बार गोदा गया. शव के मुंह पर तकिया रखा हुआ था, जिससे उसकी चीख कोई न सुन सके. कहा जा रहा है कि घटनास्थल से फ्लाइट की दो दिन पुरानी गुजरात की टिकट मिली है, जो शहबाज खान नाम से है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलकुसुम के स्वजनों ने बताया कि शाहबाज तीन साल पहले जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाली यात्री बस का कंडक्टर था. इसी दौरान जान पहचान हुई थी.
नीलकुसुम उससे बात नहीं करना चाहती थी, इसलिए वह नाराज था. पुलिस को कॉल डिटेल से कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार पेचकस के वार से हुए घाव के बाद अधिक खून बहने से नीलकुसुम की मौत हुई. उसके सीने पर पेचकस से 34 बार, पीठ की ओर 16 बार और बगल में एक बार वार किया गया था. हृदय के पास वाला जख्म ज्यादा गहरा था. शाहबाज को ढूंढने के लिए पुलिस की अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया है.
घटना के समय नीलकुसुम की मां फूलजेना डीएवी स्कूल में काम करने गई हुई थीं. नीलेश मां को स्कूल छोड़ने के बाद दादरखुर्द स्वजन के पास चला गया था. नीलकुसुम घर में अकेली थी. दोपहर करीब 12.30 बजे नीलेश घर लौटा और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इस पर घर के पीछे वाले हिस्से से अंदर पहुंचा तो देखा कि कमरे में जमीन पर नीलकुसुम की लाश पड़ी है. आसपास काफी मात्रा में खून फैला हुआ था.