करंट टॉपिक्स

बाल कल्याण समिति के सदस्य नितिन शुक्ला पर प्राणघातक हमला

Spread the love

ग्वालियर. सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, पत्रकार एवं जिला बाल कल्याण समिति सदस्य नितिन शुक्ला पर अजीज खान ने अचानक प्राणघातक हमला कर दिया, और घर में घुसकर मारपीट की. नितिन शुक्ला सोशल मीडिया पर फेक प्रोपेगंडा को उजागर कतरते रहते हैं, अजीज खान इससे ही भड़का हुआ था. घटना की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर अजीज के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार नितिन शुक्ला अपने घर के बाहर गाड़ी के पास खड़े थे, तभी अजीज खान ने विक्रम टेम्पू से जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, और फिर उन पर यह कहते हुए हमला कर दिया कि तू हमेशा मुसलमानों के खिलाफ वीडियो बनाता है, तू बना कितने वीडियो बनाएगा. आरोपी ने बाल कल्याण समिति के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता नितिन शुक्ला पर उनके घर में घुसकर सरिए से हमला कर दिया, साथ ही आरोपी ने लात घूसे भी चलाए.

वहीं, इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी तो दर्ज कर ली. किंतु इसमें मामूली धारा लगाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. जबकि आरोपी अजीज खान पुलिस के सामने भी नितिन शुक्ला को जान से मारने की धमकी देता रहा.

अजीज ने थाने में भी दी धमकी

पुलिस जब आरोपी को पकड़कर थाने ले गई, तब भी आरोपी लगातार थाने में बैठकर नितिन शुक्ला को जान से मारने की धमकी देता रहा. यही नहीं आरोपी ने शुक्ला को जेल से छूट कर आने पर गोली मारने की भी धमकी दी.

एक जिहादी ने पहले भी दी है धमकी

नितिन शुक्ला को कश्मीरी जिहादी वकार भट्ट ने भी वीडियो के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी थी. दिल्ली दंगों के बाद नितिन शुक्ला ने कार्यक्रम के माध्यम से दंगों की सच्चाई को लगातार लोगों तक पहुंचाया था. उसके बाद से ही जिहादी तत्व नितिन शुक्ला के खिलाफ लगातार सक्रिय हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *