करंट टॉपिक्स

चित्र भारती फिल्मोत्सव – 10 लाख राशि के 29 पुरस्कार और ट्रॉफी के लिए 19 राज्यों की 25 भाषाओं में बनी 133 फिल्मों में प्रतियोगिता

Spread the love

पंचकूला. 8 शॉर्ट फिल्म्स, 9 डाक्युमेंट्री, 13 चिल्ड्रन फिल्म्स और 17 कैंपस प्रोफेशनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) की स्क्रिनिंग के साथ 5वें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ. हरियाणा पर्यटन विभाग के रेड बिशप कांप्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चार विशेष प्रकार के हाईटेक थिएटर तैयार किए गए हैं, जहां अगले दो दिन भी विविध श्रेणी की फिल्मों का प्रदर्शन होगा. इनमें से श्रेष्ठ रहने वाली फिल्मों को भारतीय चित्र साधना की ओर से 10 लाख के नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.

फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सिनेमा जगत के कई सितारे नजर आए, जिन्होंने अपनी कसौटी पर इन फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान समीक्षा भी की. पहले दिन कुल 47 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. यह सिलसिला सुबह साढ़े 10 बजे से शुरु हुआ और सायं साढ़े पांच बजे तक चला. आयोजन स्थल पर बनाए गए ऑडी -1 में शॉर्ट फिल्म्स, ऑडी-2 में डाक्युमेंट्री, ऑडी-3 में चिल्ड्रन फिल्म्स और ऑडी-4 में कैंपस प्रोफेशनल (शॉर्ट फिल्म्स) दिखाई गई और इसी के साथ दिन के दो सत्रों में दो मास्टर क्लास भी आयोजित की गई. इनमें पहली मास्टर क्लास में दूरदर्शन पर आए बहुचर्चित सीरियल चाणक्य फेम एवं पिंजर तथा मौहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी रहे. उनके अलावा पहले दिन मास्टर क्लास में फिल्म जगत की अन्य चर्चित हस्तियों में संदीप भूतोरिया, अनंत विजय ने फिल्म विषयों पर जानकारी साझा की. दूसरी मास्टर क्लास ‘कहानी से सिनेमा’ विषय पर “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली और सिनेमा संबंधित बारीकियों को फिल्म निर्माण की अलग अलग विधाओं से जुड़े प्रशिक्षुओं से साझा किया.

पंचकुला में भारतीय चित्र साधना के 5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव की घोषणा के बाद से सबसे बड़ा इंतजार आज तब खत्म हुआ, जब यहां एक के बाद एक फिल्मों का प्रदर्शन अलग अलग चार थिएटरों में शुरु हुआ. भारतीय चित्र साधना के पांचवें संस्करण में देश के 19 राज्यों से 25 भाषाओं की कुल 663 फिल्मों की एंट्री हुई थी, इनमें से चयनित 133 फिल्मों की स्क्रिनिंग 25 फरवरी तक चलेगी. प्रतिभागियों में उत्साह के साथ 25 फरवरी की देर शाम तक कौतुहल है, क्योंकि भव्य समापन समारोह के मंच पर 29 पुरस्कार विजेताओं के साथ ट्रॉफी किसके हाथों में होगी, इससे पर्दा हटेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *