करंट टॉपिक्स

अपने परिवेश की प्रेरक कहानियां दिखाए सिनेमा – गुल्लक फेम दुर्गेश सिंह

Spread the love

भोपाल. भारतीय चित्र साधना और सतपुड़ा चलचित्र समिति की ओर से आयोजित ‘फिल्म निर्माण कार्यशाला’ में लोकप्रिय वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के पटकथा लेखक दुर्गेश सिंह ने कहा कि मारधाड़, हिंसा और अश्लीलता को प्राथमिकता देने की अपेक्षा सिनेमा को अपने परिवेश की साफ–सुथरी और प्रेरक कहानियां दिखानी चाहिए. आज सिनेमा में और हमारी कहानियों में परिवार दिखता ही नहीं है. हम अपनी कहानी नहीं कह रहे हैं. हमारी कहानियां बाहर के लोग अपने नजरिए से कह रहे हैं. जबकि अपनी कहानी कहने का अधिकार हमारा है. हमें सिनेमा के माध्यम से अपनी पौराणिक एवं प्राचीन ऐतिहासिक कहानी समाज के सामने लानी चाहिए. कार्यशाला का आयोजन सेज विश्वविद्यालय भोपाल में किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में सेज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजीव अग्रवाल, सतपुड़ा चलचित्र समिति के अध्यक्ष लाजपत आहूजा और भारतीय चित्र साधना, दिल्ली के कोषाध्यक्ष अनुपम भटनागर उपस्थित रहे.

पटकथा लेखन पर दुर्गेश सिंह ने कहा कि कोई भी काम करते समय, मन में यह प्रश्न पूछें कि मुझे यह काम क्यों करना है? अगर आप इस प्रश्न का उत्तर खोजेंगे तो आप जो भी काम करेंगे, वह बेहतर होगा. पटकथा लेखन एक अलग विधा है, यहां आपको कहानी कहने से पूर्व उसके विषय में पता होना चाहिए. महाभारत दुनिया में पटकथा लेखन का सबसे उत्तम उदाहरण है. कभी भी सामाजिक मान्यताओं को दरकिनार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कोविड के यूरोप और भारत पर हुए प्रभावों का उदाहरण देते हुए समाज, परिवार और उसकी आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह लेखकों का स्वर्णिम समय है. आज एक शो का लेखन तीन से छह तक लेखक मिलकर करते हैं. इसलिए ओटीटी के आने के बाद से इस क्षेत्र में लेखकों के लिए बहुत संभावनाएं हैं.

अनुपम भटनागर ने कहा कि भारतीय चित्र साधना और सतपुड़ा चलचित्र समिति का उद्देश्य है कि युवा फिल्मकारों को एक मंच उपलब्ध कराना. इसके साथ ही सिनेमा में भारतीय मूल्यों की स्थापना के लिए फिल्मकार प्रेरित हों, यह भी प्रयास है. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे लाजपत आहूजा ने कहा कि फिल्म निर्माण एक गंभीर और बारीक कार्य है. युवा फिल्मकारों को इसकी बारीकियों पर ध्यान देना चाहिए.

वहीं, दूसरे सत्र में मुंबई से आए प्रख्यात फिल्म निर्देशक वीरेंद्र पासवान और नारायण चौहान ने युवा फिल्मकारों को निर्देशन के सिद्धांत पर बात की और निर्देशन की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि निर्देशक को सभी विधाओं की जानकारी होना आवश्यक है. विद्यार्थियों के समूह बनाकर फिल्म निर्माण का अभ्यास भी कराया. जबकि तीसरा सत्र ‘अभिनय’ विषय पर हुआ. इसमें प्रख्यात फिल्म अभिनेता संजय मेहता ने अभिनय की बारीकियों पर बात की. अभिनेता बनने के लिए सबसे पहले अपने मन को खाली करना और फिर से नया विचार करना होगा. अभिनेता को अच्छा रिसीवर होना चाहिए. उन्होंने अभिनय के दार्शनिक पक्ष को भी प्रशिक्षार्थियों के सामने रखा.

पहले दिन के आखिरी सत्र में फिल्मकार मनीष गोडबोले ने ‘स्टोरी बोर्ड निर्माण’ का महत्व बताया और उसका प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला में रविवार को सिनेमेटोग्राफी और संपादन पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक सत्रों का आयोजन किया जाना है.

कार्यशाला में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चयनित 30 युवा फिल्मकार शामिल हुए हैं. रविवार शाम 4:00 बजे कार्यशाला का समापन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *