करंट टॉपिक्स

श्रीराम मंदिर का निर्माण राष्ट्र मंदिर के निर्माण का प्रारंभ – डॉ. मोहन भागवत जी

Spread the love

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने जीएसबी सेवा मंडल, मुंबई में भगवान श्री महागणपति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.  इस अवसर पर उन्होंने गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर बन रहा है, वह वास्तव में राष्ट्र मंदिर के निर्माण का प्रारंभ है. वह निर्विघ्न हो इसके लिए हम सबने प्रार्थना की. काम हमको करना पड़ेगा, हम करते हैं तो हमारे संकल्प पूर्ण करने के लिए श्री (ईश्वर) समर्थ है. करना हमको है, लेकिन ये ध्यान रखना है कि उसके कारण होता है, हमारे कारण नहीं होता. लकड़ी हम लगाते हैं, लेकिन उंगली उसकी लगती है तब उठता है.

ये ध्यान में रखकर हम सब लोग अपना-अपना नियत कर्तव्य पूरा करें, तो पवित्र, मंगल, शुभ, लोक हितकारी भगवान का आशीर्वाद सदा उसके पीछे ही रहता है. ये अपने विश्वास को कायम रख कर हम उचित बातें करें. इसकी आवश्यकता है, ऐसा हमको लगता है. यहां जो प्रार्थना हुई, उसके अनुसार जो शक्ति मिलेगी, जो कृपा होगी, उसका विनियोग तो अपने राष्ट्र के लिए, धर्म के लिए, संस्कृति के लिए, समाज के लिए ही करना है. वैसा हम करेंगे, आप भी वैसा कीजिए. इतना एक अनुरोध करता हूं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *