राष्ट्र सेविका समिति प्रांत संचालिका राजकुमारी सूद ने भेंट की 51 हजार रु समर्पण निधि
शिमला. श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण समस्त हिन्दुओं के लिए सौभाग्य का अवसर है. लगभग 500 वर्ष के अभूतपूर्व संघर्ष के बाद आज हिन्दू समाज को ये दिन देखने का अवसर मिला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रांत संघचालक वीर सिंह रागड़ा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को एक लाख एक रुपये की निधि का समर्पित करते हुआ कहा कि वर्तमान पीढ़ी के लिए ये बड़ी सौभाग्य की बात है कि मंदिर निर्माण का अवसर उनके जीवन में आया है. युग-युगांतरों तक इसका स्मरण किया जाएगा, जिसके लिए 5 लाख से अधिक हिन्दुओं ने जीवन का बलिदान दिया है. श्रीराम इस देश के आराध्य हैं और निधि समर्पण अभियान श्रीरामजी को उनके घर यानि मंदिर में स्थापित करेगा, जिसमें समस्त समाज का योगदान मिल रहा है.
राष्ट्र सेविका समिति हिमाचल प्रांत की संचालिका राजकुमारी सूद ने भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को मंदिर निर्माण हेतु अपने परिवार की ओर से 51 हजार रुपये की राशि का चेक भेंट किया. उनका जीवन भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा है. अपने जीवनकाल में अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार होता देख रही हैं, जिससे वे भाव विभोर है.