गाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस ने गेमिंग एप के माध्यम से धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की है.
एक परिवार का नाबालिग लड़का पांच वक्त घर से बाहर जाने लगा. परिवार ने पहले तो ध्यान नहीं दिया. लेकिन, एक दिन लड़के से बाहर जाने का कारण पूछा तो उसने जिम जाने की बात कही. बाद में पता चला कि नाबालिग जिम के नाम पर नमाज पढ़ने जाता है. यह पता चलते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने मामले की शिकायत कविनगर पुलिस थाने में की. पुलिस ने मामले में साइबर टीम की मदद ली और अब एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जो जानकारी दी है, वह हैरान करने वाली है.
धर्म परिवर्तन की शिकायत सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले रैकेट का खुलासा कर सेक्टर 23 स्थित जामा मस्जिद में 15 सदस्यीय कमेटी के सदस्य अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले शाहनवाज मकसूद के साथ मिलकर नाबालिग लड़कों का धर्मांतरण करवाता था. नाबालिगों का ब्रेन वॉश करने के लिए प्रतिबंधित इस्लामिक स्पीकर डॉक्टर जाकिर नाइक और तारिक जमील के वीडियो दिखाया करते थे.
पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिग युवाओं को बरगलाकर धर्मांतरण का काला खेल चलाया जा रहा था. धर्मांतरण के लिए नाबालिगों को fort nite गेम एप पर ऑनलाइन गेम खिलाया जाता था. गेम खेलने वालों में कुछ फर्जी लोग हुआ करते थे, जिनकी आईडी हिन्दू नामों से होती थी. नाबालिगों को गेम में जीत हासिल करने के लिए उनसे कहते कि अगर जीतना है तो कुरान की आयत पढ़ो. जो नाबालिग इनकी बातों में आ जाते, उन्हें धीरे-धीरे आयतें पढ़ना सिखाते, कुरान और इस्लाम पर भरोसा करना सिखाते. विश्वास दिलाने के लिए नाबालिगों को गेम में जीत भी हासिल करवाई जाती. एक बार नाबालिगों को जब इन पर विश्वास होने लगता तो दूसरे स्टेप में diccord एप पर नाबालिगों से पर्सनली चैटिंग की जाती. उन्हें पूरी तरह से अपनी मुठ्ठी में करने बाद इस्लामिक रीतियों की जानकारी दी जाती थी.
नाबालिगों को प्रतिबंधित इस्लामिक स्पीकर डॉक्टर जाकिर नाइक और तारिक जमील के वीडियो दिखाए जाते, जिससे इनके अंदर इस्लाम की तरफ और झुकाव हो जाए और फिर यह लोग इस्लाम धर्म अपना लें. जब नाबालिग इस्लाम अपना लेते तो यह लोग उनका एफिडेविट भी बनवा देते थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बद्दो नामक फर्जी आईडी के जरिए धर्मांतरण कराने वाले शख्स मोहम्मद शहनवाज मकसूद की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस टीम को महाराष्ट्र के ठाणे में भेजा गया है.
गैंग गाजियाबाद के रहने वाले दो नाबालिग, एक चंडीगढ़ और एक हरियाणा के नाबालिग का धर्म परिवर्तन करवा चुका है. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है. गाजियाबाद के संजय नगर में मौजूद जामा मस्जिद की कमेटी के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.