रायबरेली. जनपद में प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है. हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को रुकवा दिया. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. हिन्दू संगठनों के विरोध-प्रदर्शन और फिर पुलिस को आता देख धर्मांतरण में शामिल कुछ अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रायबरेली जनपद के मुंशीगंज बाईपास पर स्थित एक घर में रविवार को प्रार्थना सभा बुलाई गई थी. वहां पर सभा में महिलाओं और बच्चों को बुलाया गया था. हिन्दू संगठनों को सूचना मिली कि प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं और बच्चों को बुलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है.
हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर विरोध किया. साथ ही फोन करके पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारुत त्रिपाठी का कहना है कि मुंशीगंज में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर में प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं और बच्चों को बुलाया था और वहां पर उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था. इसके बारे में सूचना मिली तो पुलिस को बताया और मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम को रुकवाया.