करंट टॉपिक्स

जिला मुख्यालयों में डीडीसी अध्यक्षों ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, बुरहान के पिता ने भी फहराया तिरंगा

Spread the love

जम्मू कश्मीर. कभी जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि “अनुच्छेद 370 और 35A हटने पर घाटी में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं रहेगा.”

लेकिन, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर न केवल तिरंगा यात्राएं निकलीं, बल्कि हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कश्मीर के त्राल जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के पिता मुज़फ्फर वानी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया. ध्वजारोहण के बाद स्कूल के शिक्षक और सभी छात्राओं ने राष्ट्रगान भी गाया. बुरहान वानी जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

शिक्षक हैं मुजफ्फर वानी

बुरहान वानी के पिता एक शिक्षक हैं और उन्होंने त्राल में गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शिक्षा सहित सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा था कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए.

कश्मीर के अनंतनाग जिले में 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को मार गिराया था. मौत के वक्त उसकी उम्र 22 वर्ष थी. बुरहान वानी दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के ददसारा गांव का निवासी था. हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने के लिए वह 2010 में घर से निकल गया था. बुरहान की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर उस समय 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.

कश्मीर घाटी में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक अलग सा बदलाव और एक अलग माहौल देखने को मिला. घाटी में जगह-जगह लहराते तिरंगे और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स एक अलग ही अहसास दिला रहे थे.

श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद मट्टू ने निगम कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. श्रीनगर में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू में सलाहकार राजीव राय भटनागर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. जिला मुख्यालयों और अन्य जगहों पर तिरंगा फहराया गया. 18 जिला मुख्यालयों में इस बार डीसी की जगह डीडीसी अध्यक्षों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *