करंट टॉपिक्स

दीपावली – हरियाणा व राजस्थान के डिजाइनर दीये रोशन करेंगे घर

Spread the love

नई दिल्ली. कोरोना संकट के दौर में भी दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह है, बाजार गुलजार हैं. वहीं इस बार स्वदेशी डिजाइनर दीयों की भी बाजार में खूब मांग है. रविवार को यमुनापार स्थित ताहिरपुर, मयूर विहार, विश्वास नगर, दिलशाद गार्डन, लक्ष्मी नगर सहित अन्य बाजारों में ग्राहक मास्क लगाकर खरीदारी करने निकले. खरीदारी के दौरान ग्राहकों ने शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा. मिट्टी के दिए बेचने वाले दिनेश ने बताया कि इस बार कोरोना संकट के चलते समय पर दिये तैयार नहीं हो पाए, इसलिए हरियाणा व राजस्थान की मिट्टी से तैयार दीयों को मंगवाकर बेच रहे हैं.

बाजारों में स्वदेशी डिजाइनर दीयों की काफी वैरायटी मिल जाएगी. जो न केवल घर के आंगन की रोशनी बढ़ाएंगे, बल्कि घर की सुंदरता को भी बढ़ावा देंगे. लोगों का स्वदेशी वस्तुओं के प्रति रुझान को देखते हुए बाजार में मिट्टी के ही स्वदेशी दीयों के साथ गोबर से बने दीये भी मिल रहे हैं.

ताहिरपुर चौक दिये बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि दीपावली पर दीयों को आंगन में लगाना शुभ माना जाता है. इससे पूरे वर्ष घर में सुख-शांती रहती है. साथ ही मिट्टी के दीये प्रदूषित पर्यावरण को भी ठीक करने का काम करते हैं. बाजारों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है और ग्राहक भी खुद से बचाव कर खरीदारी कर रहे हैं.

बाजारों में लगे स्टॉल पर खास डिजाइन के दीये मिल रहे हैं, जिनमें मोर के डिजाइन का दिया, पान, शंख, त्रिशूल जैसे दिखने वाले दीये उपलब्ध हैं. ताहिरपुर में मिट्टी के दिये बेचने वाले दुकानदार अनुज कुमार ने बताया कि इस बार हरियाणा व राजस्थान की मिट्टी से दीये तैयार कर मंगवाए गए हैं. दीयों की वैरायटी के हिसाब से अलग-अलग रेट में उपलब्ध हैं. जिसमें सादा दीया दो रुपये से लेकर पांच रुपये तक है. साथ ही डिजाइनर दीये 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक हैं.

दीपावली पर अकसर हरियाणा व राजस्थान से मिट्टी मंगवाकर खुद से दीये तैयार करते थे, लेकिन इस साल कोरोना संकट के चलते मिट्टी नहीं मंगवा पाए. त्यौहार में सिर्फ पांच ही दिन शेष रह गए हैं. हरियाणा व राजस्थान से बने बनाए दीये मंगवाकर बेच रहे हैं. – गोविंदा प्रजापति, मिट्टी के दीये तैयार करने वाला

एक समय पर लग रहा था कि कोरोना का दौर है, लोग दीपावली त्यौहार पर कम ही खरीदारी करेंगे. लेकिन रोजाना लोग बड़ी तादाद में घर से निकलकर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. पहले दीयों का माल खत्म हो गया था. एक गाड़ी फिर से ऑर्डर कर मंगवाई है. दीपावली के त्यौहार ने कोरोना संकट के चलते हम मजदूर वर्ग के लोगों को काफी राहत दी है. – रंजीत कुमार, दुकानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published.