करंट टॉपिक्स

दिल्ली – 17 अगस्त को ‘वयं राष्ट्रांगभूता’, ‘कोरोना काल में संवेदनशील भारत की सेवा गाथा’, ‘सौ दिन सेवा के’ का लोकार्पण

Spread the love

 

नई दिल्ली. वर्ष कोविड-19 विषाणु जनित वैश्विक महामारी ने देश के समक्ष एक अप्रत्याशित संकट उत्पन्न किया. इस आपदा का स्वरूप कुछ ऐसा था कि मानवीय जीवन का कोई भी पक्ष अप्रभावित नहीं रहा. संकट की इस चुनौती का समाधान सामाजिक एकजुटता से ही संभव हुआ.

भारतीय समाज ने अपनी संवेदनशीलता से इस बात को चरितार्थ भी किया है. इस अभूतपूर्व विपदा की स्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, प्रशासन एवं लोगों के सहयोग से कोविड-काल में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य संचालित किए. जहाँ विश्व के अनेक देशों में लोक जीवन मात्र सरकार पर आधारित राहत कार्यों पर निर्भर रहा. वहीं विपरीत परिस्थितियों में भी भारतीय समाज की सामूहिक जनचेतना और संवेदनशीतला के अनुपम उदाहरण देखने को मिले हैं.

वेदना से संवेदना की यह यात्रा समाज के लिए प्रेरणादायी बने, इस हेतु राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा समाज के सहयोग से किए गए सेवा कार्यों का संकलन ‘वयं राष्ट्रांगभूता’ (कॉफी टेबल बुक), ‘कोरोना काल में संवेदनशील भारत की सेवा गाथा’ पुस्तक के रूप में प्रेरणादायी कहानियों का संकलन एवं ‘सौ दिन सेवा के’ वृत्तचित्र के रूप में किया गया है. समाज को प्रेरणा देने के उद्देश्य से इस संकलन का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी 17 अगस्त, 2021 को सायं 4:00 बजेएनडीएमसी कन्वेंशन सेंटरनई दिल्ली में करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी मनोज गर्ग जी करेंगे.

इस निमित्त 10 अगस्त से प्रतिदिन सायं 7.00 बजे शॉर्ट डाक्युमेंटरी का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *