नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. पुलिस ने कहा कि ये दोनों आतंकी पंजाब में भी मोस्ट वॉन्टेड थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार दोनों आतंकियों का नाम भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है. पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में दोनों ओर से हुई फायरिंग के पश्चात गिरफ्तार किया गया. इनके पास से छह पिस्टल और 40 कार्ट्रिज बरामद किये हैं.
इससे पहले अगस्त महीने के अंत में दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान इंद्रजीत सिंह गिल और जसपाल सिंह के रूप में की गई थी. दोनों ने पंजाब के मोगा जिले के उपायुक्त कार्यालय की छत पर कथित रूप से खालिस्तान का झंडा फहराया था और परिसर में तिरंगे का अपमान किया था.
स्पेशल सेल के डीसीपी संदीप यादव की टीम ने एक सूचना के आधार पर इंद्रजीत सिंह और जसपाल सिंह को गिरफ्तार किया था. दिल्ली में करनाल रोड पर इनकी गिरफ्तारी की गई थी. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के साथ इनके संबंध बताए जा रहे हैं, साथ ही प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम के संगठन के साथ भी जुड़े हुए हैं.