करंट टॉपिक्स

शिमला के संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण पर प्रदर्शन, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग

Spread the love

शिमला (हिमाचल प्रदेश).

प्रदेश की राजधानी के संजौली उपनगर में अवैध निर्माण को लेकर सैकड़ों लोगों ने मस्जिद का घेराव किया तथा प्रदर्शन कर रहे लोगगों ने अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की. क्षेत्र के लोगों ने एकजुट होकर पहले संजौली बाजार में विरोध मार्च किया. इसके बाद सभी मस्जिद के बाहर एकत्रित हो गए. काफी देर तक मस्जिद के बाहर प्रदर्शन चलता रहा. संजौली स्थित एक मंजिला मस्जिद को देखते ही देखते 4-5 मंजिला कर दिया गया है, इसे लेकर अवैध निर्माण के आरोप भी लग रहे हैं. जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है.

दरअसल, अवैध निर्माण ने इसलिए तूल पकड़ा, क्योंकि शुक्रवार शाम मल्याणा में हिन्दू और मुसलमान समुदाय के कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई थी. आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने स्थानीय दुकानदार यशपाल सिंह को मारा और उसके सिर पर 14 टांके लगे. स्थानीय लोगों ने मांग की कि आरोपी पर अटेम्प्ट टू मर्डर (हत्या का प्रयास) की धारा के तहत मामला चलना चाहिए. संजौली और इसके आसपास के क्षेत्र के लोग यहां की बदलती डेमोग्राफी को लेकर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं. मौके पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर लोगों को शांत करवाया. प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और नगर निगम शिमला के कमिश्नर भूपेंद्र अत्री पहुंचे.

नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि यहां सिर्फ एक ही मंजिल बनाने की अनुमति दी गई थी. अन्य तीन मंजिलों को अवैध रूप से बनाया गया है. अवैध निर्माण का केस कोर्ट में भी चल रहा है. पहले इस मामले में एक ही व्यक्ति पार्टी था, लेकिन अब वक्फ बोर्ड को इस मामले में पार्टी बनाया गया है. इस जमीन का मलिकाना हक वक्फ बोर्ड के पास ही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई होगी. जब से मामला कोर्ट में है, तब से यहां कोई नया निर्माण नहीं हुआ है.

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि वह यहां किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं पनपने देंगे और कानून पूरी तत्परता के साथ अपना काम करेगा. मारपीट के मामले में अटेंप्ट टू मर्डर की धारा के तहत ही मामला दर्ज किया जाएगा. पूरे मामले की जांच भी एएसपी रतन नेगी करेंगे. शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने भी स्थानी लोगों की बात सुनी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

https://x.com/editorvskbharat/status/1830492212641030145

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *