छत्रपति संभाजीनगर. छत्रपति संभाजीनगर स्थित विश्व संवाद केंद्र देवगिरी की वेबसाइट और लोगो का रविवार को अनावरण हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर जी और प्रांत संघचालक अनिल भालेराव जी ने अनावरण किया. उन्होंने विश्व संवाद केन्द्र की प्रगति के प्रति शुभकामनाएं प्रदान कीं.
राष्ट्रीय विचारों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विश्व संवाद केंद्र का कार्यालय २००५ से छत्रपति संभाजीनगर में कार्यरत है. केंद्र का बोधवाक्य संवादात् सौहार्दम्’ है. केंद्र के माध्यम से लेखकों, स्तंभ लेखकों एवं पत्रकारों का सम्मान, सत्यान्वेषण, मीडिया संवाद, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. मीडिया और समाज के बीच एक सेतु की महत्वपूर्ण भूमिका विश्व संवाद केंद्र द्वारा निभाई जाती है. इस व्यापक कार्य के पूरक के रूप में, वेबसाइट www.vskdevgiri.com का उद्घाटन किया.