नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वयोवृद्ध प्रचारक मदन दास देवी जी का बेंगलुरु में देहावसान हो गया. वे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए अ. भा. विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, रा. स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह के दायित्व पर रहे थे. अंतिम संस्कार 25 जुलाई को पुणे में होगा.
उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने शोक व्यक्त किया. इनके अलावा प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति, केंद्रीय गृहमंत्री, भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त कीं.
Prime Minister Narendra Modi Ji
श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया. उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला. शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!
M Venkaiah Naidu Ji
Profoundly saddened by the demise of veteran RSS Pracharak and former National Organising Secretary of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishat, Sri Madan Das Devi ji at Bengaluru this morning. My deepest condolences to members of his family and parivar. May his atma attain Sadgati! Om Shanti!
Rajnath Singh ji.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे श्री मदन दास देवी जी के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा में खपा दिया. उनका जीवन सभी को निष्काम भाव से समाज सेवा की प्रेरणा देता है. उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ. ॐ शांति !
Amit Shah Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री मदनदास देवी जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. निःस्वार्थ भाव से राष्ट्रसेवा व संघ कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले मदन दास जी का जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. वह करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणापुंज के समान थे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति
Nitin Gadakari Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय मदनदास देवी जी के निधन का समाचार सुनकर अतीव दुःख हुआ. मेरे छात्र जीवन से मुझे मदनदास जी के साथ काम करने का, उनसे संगठन कौशल सीखने का अवसर मिला. चार्टर्ड अकाउंटेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद भी देश और समाज के लिए खुद को समर्पित करते हुए उन्होंने संघ के प्रचारक के तौर पर अपना कार्य शुरु किया. विद्यार्थी परिषद के माध्यम से देश के करोड़ों युवाओं को उन्होंने प्रेरित किया. उनके निधन से देश ने एक युगपुरुष को खोया है. मदनदास जी का कार्य, उनके संस्कार मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति
J.P. Nadda Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री मदन दास देवी जी के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुःखद है. संघ के सह-सरकार्यवाह जैसे विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने में आपका योगदान अविस्मरणीय है. उनका निधन समाज व राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति:
Ravi Shankar Parasd ji
श्रद्धेय मदनदास देवी जी का निधन बहुत ही दुःखद है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री के रूप में उन्होंने लंबे समय तक देश की बड़ी युवा शक्ति को राष्ट्रभक्ति और अनुशासन के प्रभावी संस्कार दिए. मेरा सौभाग्य था कि परिषद के कार्यकर्ता के रूप में मुझे लंबे समय तक उनके सानिध्य में काम करने का सौभाग्य मिला. वे अजातशत्रु थे और पूर्ण समर्पित थे. मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ॐ शांति!
Dr. Harsh Vardhan Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री श्रद्धेय मदनदास देवी जी के दुःखद निधन की जानकारी प्राप्त हुई. राष्ट्रसेवा को समर्पित मां भारती का एक वीर सपूत और कर्मयोगी व्यक्तित्व को हमने आज खो दिया है. मैं उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूँ. ॐ शांति शांति शांति
Prakash Javdekar Ji
श्री मदनदास देवी जी के निधन से बहुत गहरा धक्का लगा है. देश के लिए समर्पित जीवन उन्होंने जिया. विद्यार्थी परिषद में वह हमेशा मार्गदर्शक रहे. संघ की भी प्रमुख जिम्मेवारियां उन्होंने बहुत अच्छी तरह से संभाली. मदनदास देवी जी के निधन से हम सभी कार्यकर्ताओं को अनाथ सा महसूस होता है.
उनको हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि.
ॐ शांति
Pushkar Singh Dhami Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री मदन दास देवी जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं. निःस्वार्थ सेवा भाव, राष्ट्र उत्थान एवं संघ कार्य हेतु समर्पित आपका जीवन अविस्मरणीय है. विनम्र श्रद्धांजलि !
Hemant Biswa Sarma
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ @RSSorg के वरिष्ठ प्रचारक श्रद्धेय मदन दास देवी जी का देवलोकगमन राष्ट्र और संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित उनका जीवन करोड़ों कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देता रहेगा. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति
Devendra Fadnavis Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह तथा संगठन कौशल के धनी श्री मदन दास जी देवी हमारे बीच नहीं रहे, इसका मुझे बेहद दुख है.
उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मुझे सदा मिलता रहा. उन्होंने बचपन से ही अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और संघ कार्य को समर्पित किया था.
मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करता हूँ.
ML Khattar Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय मदन दास देवी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए उनका संपूर्ण जीवन माँ भारती को समर्पित रहा. उनका निधन राष्ट्र और संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवारजनों व सभी कार्यकर्ताओं को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Piyush Goyal Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी जी के निधन से मन अशांत है. उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्र के उत्थान में स्वयं को समर्पित किया. उनका जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.
Dr. Raman Singh Ji.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री मदन दास देवी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवगंत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों व शुभचिंतकों को धैर्य व संबल प्रदान करें.
Yogi Adityanath Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय मदन दास देवी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति!
Dr. Dinesh Sharma Ji
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मा. मदनदास देवी जी के निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ!
BL Santosh Ji
Respected, Sri Madan das Deviji breathed his last today early morning. He was 81 years old. A Pracharak for more than half a century, he was National Org Sec of ABVP & RSS Sah Sarkaryawah. Pray the almighty to bless the departed soul with lasting peace. Om Shanti
LG J&K Manoj Sinha
आदरणीय श्री मदन दास देवी जी के निधन का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. छात्र जीवन से ही मेरा उनसे जुड़ाव रहा. उनके महान व्यक्तित्व ने करोड़ों युवाओं को राष्ट्र-निर्माण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान की. उनका सम्पूर्ण जीवन और उस जीवन का हर क्षण समाज और राष्ट्र की साधना में समर्पित रहा. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति!
LokSabha Speaker Om Birla
वरिष्ठ समाज सेवी श्री मदन दास देवी जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूँ. मानव कल्याण और राष्ट्र उत्थान को समर्पित उनका जीवन हमारे लिए भी सेवा–समर्पण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. असीम पीड़ा की घड़ी में परिजनों के प्रति संवेदनाएं.
ॐ शांति!