प्रयाग. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग विभाग ने सेवा विभाग के बैनर तले प्रशासन के सहयोग से दवाओं के निःशुल्क वितरण का बीड़ा उठाया है. प्रयाग विभाग के पांचों जिलों में नगरों एवं खंडों के माध्यम से सेवा प्रमुखों द्वारा इनका वितरण कराने की योजना बनाई है. इस संबंध में सभी जिलों में एक एक केंद्र बनाया गया है. सामान्य जन जिन्हें कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण दिखाई देते हैं, वह संघ द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर – 9696797603 पर फोन करके दवा की मांग कर सकते हैं एवं केंद्रीय कार्यकर्ताओं के नंबर भी दिए हैं, जिन पर संपर्क कर दवा प्राप्त की जा सकती है.
1- ब्रह्मा शंकर जी (चिकित्सा विभाग) 7905398140
2- राकेश जी (भाग सेवा प्रमुख प्रयाग उत्तर) – 9415218350
3- सत्येन्द्र जी (भाग सेवा प्रमुख प्रयाग दक्षिण) – 9452874101
4- वेद प्रकाश जी (भाग सेवा प्रमुख नैनी) – 8318451552
दवा वितरण कार्यक्रम में प्रशासन के साथ-साथ डॉ. कमलाकर जी (एनएमओ) एवं श्रीमान वृंदावन जी नगर संपर्क प्रमुख न्याय नगर द्वारा भी दवाएं वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई हैं.
मेडिकल किट में पेरासिटामोल 500mg, आईवरमेक्टिन 12mg, अजिथ्रोमायसिन 500 mg, जिंक 50 एमजी, विटामिन बी कंपलेक्स, विटामिन सी, विटामिन D3 आदि दवाइयां समाहित की गई हैं. जिनको भी वायरस संबंधी लक्षण अपने में दिखाई देते हैं, वह बताए हुए नंबरों पर फोन करके दवा प्राप्त कर सकते हैं. दवाएं आग्रह पर रोगियों के निवास पर उपलब्ध कराई जाएंगी.