मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम में एक परिवार 18 वर्ष पहले डर की वजह से मुस्लिम बन गया था. अब, इस परिवार ने पुनः हिन्दू धर्म अपना लिया है. महाराज यशवीर ने हवन-पूजन कर विधि-विधान से इनकी सनातन धर्म में वापसी करवाई. 15 सदस्यीय परिवार की मुखिया जरीना अब फिर से मिथलेश बन गई हैं. 18 वर्ष पहले भी उसका यही नाम था.
बागपत के बिनौली क्षेत्र के रहने वाले परिवार ने कई दिन पहले बघरा योग साधना केंद्र आश्रम में महाराज यशवीर से संपर्क कर स्वैच्छा से हिन्दू धर्म में वापसी की इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद आश्रम में परिवार के सभी सदस्यों की हवन-पूजन का सनातन दीक्षाएं देकर हिन्दू धर्म में वापसी हुई.
परिवार में दानिश का नाम पूर्व की तरह दिनेश, शमी का नाम बादल, आसमां का कविता, रईस का यशपाल रखा गया है. परिवार में सात महिलाएं, तीन लड़कियां और पांच पुरुषों ने हिन्दू धर्म में पुनः आस्था जताई है. बंजारा समाज के परिवार की कई दिनों की घर वापसी की इच्छा को पूरा किया गया है.
27 नवंबर, 2020 को उत्तर प्रदेश में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 लागू हुआ था. इसके बाद से ही एटीएस ने कई मुकदमे दर्ज किए हैं. मेरठ, बरेली, गोरखपुर में अनेक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा नोएडा कमिश्नरेट, लखनऊ कमिश्नरेट, प्रयागराज जोन व वाराणसी जोन में एटीएस ने मामले दर्ज किए थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने मतांतरण के खेल में शामिल गिरोह का भी पर्दाफाश किया था.