भुवनेश्वर. राज्य में ईद मिलादुन्नबी के दौरान जुलूस व अन्य कार्यक्रमों में कट्टरपंथियों ने देश विरोधी नारे लगाए और सड़कों पर आतंक फैलाते दिखे. कुछ हिस्सों में जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे भी लहराए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवनेश्वर के सबसे प्रमुख मार्ग जनपथ पर कुछ मुसलमान युवा चार वाहनों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निकले. वाहनों में 10 से 12 युवक थे. उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. सन-रूफ व डोर से अपना सिर बाहर निकाल कर नारेबाजी कर रहे थे. यदि कोई वाहन उनके सामने आ जाता तो गाली गलौज कर रहे थे.
https://x.com/AskLipun/status/1835534017195868600
सत्यनगर बिग बाजार चौक पर खड़े ट्रैफिक कर्मचारी को कुचल कर मारने का भी प्रयास किया. इन लोगों ने काफी समय तक जनपथ पर आतंक व उत्पात मचाया. भीड़-भाड़ वाली सड़क पर कभी 80 तो कभी 60 की स्पीड पर गाड़ी चला रहे थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कमिशनरेट पुलिस से सवाल किया गया कि इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, तब पुलिस हरकत में आयी और स्पेशल स्क्वॉड ने तीन वाहनों को जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पांच लोग फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा.
https://x.com/cpbbsrctc/status/1835674882954183028
केन्द्रापडा शहर में मुसलमानों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलूस के दौरान कुछ मुसलमान शहर के पुराने बस अड्डे के पास स्थित पुलिस चौकी के सामने फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखे गए. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम लोगों के बीच कड़ी प्रतिक्रिया हुई. स्थानीय पूर्व काउंसलर तथा जश्न-ए-मिलादुन नवी कमेटी के उपाध्यक्ष मुक्तार खान ने कहा कि हमारे सामने इस तरह की कोई घटना नहीं हुई. बाद में यदि किसी ने ऐसा किया होगा तो उसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं. स्थानीय पूर्व काउंसलर हिफजुर रहमान ने कहा कि जुलुस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. फिलिस्तीन का झंडा हमारी नजर में नहीं आया. यदि किसी ने ऐसा किया होगा तो वह निंदनीय है. ऐसा कतई नहीं करना चाहिए.
केन्द्रापडा के टाउन थाना अधिकारी दिल्लीप साहू ने कहा कि इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा, लेकिन वहां उन्हें झंडा नहीं दिखा और न ही किसी ने हमें इस संबंध में शिकायत की है.
केन्द्रापडा शहर में ही नहीं, बल्कि कटक में भी जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा देखा गया. एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने की शिकायत के बाद कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आयी व झंडे को बरामद कर लिया. बाद में पुलिस की ओर से सफाई दी गई कि वह झंडा फिलीस्तीन का झंडा नहीं है, लेकिन फिलीस्तीन के झंडा जैसा दिख रहा था.
सोमवार को कटक के बक्सीबाजार के पास मस्तान दरघा से एक जुलूस कदम –ए- रसूल तक जा रहा था. इसमें कटक के विभिन्न मुस्लिम इलाकों के लोग शामिल हुए थे. बक्सीबाजार चौक के निकट स्थानीय लोगों ने देखा कि जुलुस के दौरान एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा है. उन्होंने इस बारे में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया.
एडीसीपी अनिल मिश्र ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर झंडे को बरामद किया गया. यह झंडा फिलिस्तीन के झंडे जैसा दूर से दिख रहा था. इस कारण किसी प्रकार का विवाद होने से रोकने के लिए झंडे को जब्त कर लिया गया.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व कटक में कांग्रेस प्रत्याशी सोफिया फिरदोस के चुनाव जीतने के बाद विजय रैली के दौरान भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के आरोप लगे थे.
ओडिशा जैसे शांतिप्रिय राज्य में इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई कर उन्हें कठोर दंड नहीं दिया जाता तो आगामी दिनों में स्थिति और विकराल हो सकती है.