ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर अपनी बात रखने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा पर कट्टरपंथियों ने गुरुवार सुबह लल्लापुरा में हमला कर दिया. अफसर बाबा ने चार से अधिक हमलावरों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ये भोले बाबा की नगरी है. बाबर, गजनी, गोरी, औरंगजेब से भारतीय मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है. जिसका जो हक है, उसी को मिलना चाहिए. बस इसी से बौखलाए कट्टरपंथियों ने चाय की दुकान पर हमला बोल दिया. मुस्लिम कट्टरपंथी खासकर देवबंदी मुस्लिम लीग के लोग मुझ पर आक्रोशित थे. मुझको मारने का मौका ढूंढ़ रहे थे और लगातार पीछा कर रहे थे.
सुबह वह जब लल्लापुरा में नमाज पढ़कर एक चाय की दुकान पर पहुंचा तो वहां पहले से ही नाटे उर्फ नसीम उनका पीछा करते हुए पहुंच गया. नसीम ने कहा कि तुम ज्ञानवापी पर क्यों बोल रहे हो, तुम्हें जान से मार देंगे. अपने तीन और साथियों को बुलाया और सबने मिलकर हमला कर दिया. हमले में सिर और पेट में चोटें आई हैं.