करंट टॉपिक्स

पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Spread the love

पुणे. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई है. जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में आग लगी है. बीसीजी टीका बनाने वाली इमारत में आग लगी है. पुणे के सीरम इन्स्टीट्यूट के दूसरी मंजिल पर आग लगी है. आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है.

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित मंजरी प्लांट में आज (21 जनवरी) आग लग गई. इस हादसे में हुए नुकसान की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह पता चला है कि इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड नहीं बनाई जा रही थी.

सीरम इंस्टीट्यूट के गेट नंबर एक पर मंजरी प्लांट है, जहां आग लगी. वहीं, गेट नंबर-तीन, चार और पांच पर मौजूद प्लांट में कोविड वैक्सीन का निर्माण व भंडारण आदि किया जाता है. ये तीनों गेट हादसे वाली जगह से एकदम विपरीत दिशा में हैं.

मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां भेजी गई हैं. इससे वैक्सीन के उत्पादन पर असर नहीं पड़ेगा. साथ ही वैक्सीन स्टोरेज भी सुरक्षित है. कोई भी व्यक्ति निर्माणाधीन इमारत में नहीं फंसा है. आग लगने की वजह अभी तक मालूम नहीं चल सकी है.

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, ”आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. आग लगने से किसी की जान नहीं गई है और न कोई घायल हुआ है. कुछ मंजिलों को नुकसान पहुंचा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published.