करंट टॉपिक्स

प्राण प्रतिष्ठा पूजन का प्रथम दिन

Spread the love

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर निर्मित श्री राम मन्दिर में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत 16 जनवरी को अनिल मिश्रा ने सांगोपांग सर्व प्रायश्चित्त किया तथा सरयू नदी में स्नान किया. विष्णु पूजन करके पञ्चगव्य एवं घी से होम कर पंचगव्यप्राशन किया. द्वादशाब्द पक्ष से प्रायश्चित स्वरूप गोदान किया. दशदान के पश्चात मूर्ति-निर्माण स्थान पर कर्मकुटी होम किया.

यह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ. हवन के समय आचार्य वैदिक प्रवर लक्ष्मीकान्त दीक्षित जी स्वयं उपस्थित रहे. मण्डप में वाल्मीकि रामायण व भुशुण्डिरामायण का पारायणारम्भ हुआ.

17 जनवरी बुधवार को अपराह्न 1:20 के पश्चात जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक- कुमारी -सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *