नई दिल्ली. नवरात्र के मौके पर हिंद महासागर में स्थित सबसे बड़े द्वीप देश मेडागास्कर की राजधानी अंटानानारिवो में एक विशाल हिन्दू मंदिर हॉल का उद्घाटन किया गया है. देश की आबादी 26 लाख है. मेडागास्कर में बसे 20 हजार से ज्यादा भारतवंशियों में अधिकांश गुजरात के हैं.
यहां एक विशाल हिन्दू मंदिर का निर्माण चल रहा है, जिसके तीन से चार महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद है. निर्माण पूरा हो जाने के बाद अंटानानारिवो में यह पहला हिन्दू मंदिर होगा. 18वीं सदी में भारतीय मेडागास्कर आए थे. एक छोटी नौका में यहां आए भारतीयों में से अधिकांश गुजरात के थे.
हिन्द महासागर में व्यापार में शामिल लोगों ने तब से मेडागास्कर में वाणिज्य एवं व्यापार के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है. इसके साथ ही भारतवंशियों ने भारत और मेडागास्कर के बीच व्यापार बढ़ाने का काम किया है. मेडागास्कर में प्रवासी गुजराती पूरे देश में फैले हुए हैं. जिस नए मंदिर के हॉल का उद्घाटन शनिवार को किया गया है, वह आपसी मुलाकात में मददगार होने के साथ ही सामुदायिक भावना को मजबूती भी देगा.