नई दिल्ली. भारत की प्रथम क्षेत्रीय ट्रांजिट रेल सेवा – नमो भारत ट्रेन जनता के लिए प्रारंभ हो गई. सेवा के पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर की दूरी तय होगी. इस यात्रा में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो सहित कुल पांच स्टेशन होंगे. नमो भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी. इसमें छह कोच होंगे और 1,700 यात्री यात्रा कर सकेंगे. एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल साहिबाबाद में नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नमो भारत ट्रेन न्यू इंडिया की नई यात्रा और नए संकल्प का प्रतीक है. दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिट ट्रंजिट सिस्टम गलियारा क्षेत्रीय संपर्क में क्रांतिकारी कदम है. नमो भारत भविष्य के भारत की एक झलक है और बढ़ती आर्थिक ताकत के साथ राष्ट्र के परिवर्तन का उदाहरण है.