भोपाल (विसंकें). रविवार रात 8.30 बजे महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम सिंह मार्को का लम्बी बीमारी के बाद उनके गृह ग्राम मोहली तेह-समनापुर जिला डिन्डौरी में निधन हो गया. प्रेम सिंह वनवासियों के सर्वमान्य सामाजिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में प्रारम्भ किया, वे जिला संघचालक के दायित्व पर भी रहे. उन्होंने सम्पूर्ण जिले की पैदल यात्रा की थी. डिन्डोरी के बैगाचक में शाखा प्रारम्भ की, साथ ही एकल विद्यालय तथा स्वास्थ्य रक्षक एवं आर्थिक विकास के प्रकल्प प्रारम्भ कराने में अहम भूमिका रही. मोहती में बालिका आश्रम प्रारंभ करवाया. वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य रहे. अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रहें. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए.
विनम्र श्रद्धांजलि
ऊँ शांतिः शांतिः शांतिः