करंट टॉपिक्स

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा, धन्यवाद भारत

Spread the love

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में भारत विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. भारत अपने वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत विश्व के अधिकतर देशों को भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है. भारत ने प्राथमिकता पर पहले अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई, उसके पश्चात विश्व के अन्य अनेक देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है. भारत के कदम व सहयोग की विश्व भर में प्रशंसा हो रही है. भारत ने अभियान के अंतर्गत अनेक देशों जैसे भूटान, मालदीव, मॉरीशस, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका को भी अपने देश में बनी कोरोना वैक्सीन दी है.

वैक्सीन मैत्री अभियान में पिछले हफ्ते भारत ने एंटीगुआ और बारबाडोस, सेंट किट्स और नेविस, सेंट विंसेन्ट, ग्रेनेडाइन्स और सूरीनाम जैसे कैरीकॉम देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंचाई थी. भारत के सहयोग पर इन देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने खुलेमन से प्रशंसा की है. डीडी न्यूज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है.

 

वीडियो में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स सहित तीन अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने भारत सरकार के कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिये भारत व भारत के प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया.

रिचर्ड्स ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं एंटीगा और बारबाडोस के लोगों की तरफ से भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उन्होंने हमें कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचायी. इससे भविष्य में हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे.’’

रिची रिचर्ड्सन ने कहा, ‘‘मैं एंटीगा और बारबाडोस की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की 40 हजार डोज हमें भेजी. हम आपके आभारी हैं, बहुत शुक्रिया.’’

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के निदेशक और पूर्व कप्तान जिमी एडम्स ने कहा, ‘‘जिस तरह भारत सरकार कैरीकॉम देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचा रही है, वो वाकई तारीफ का काम है. इससे जमैका के लोगों को भी बहुत फायदा होगा. मैं इस शानदार अभियान के लिये कैरेबियाई लोगों की ओर से आपका शुक्रिया करना चाहूंगा.’’

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रामनरेश सरवन ने भी प्रधानमंत्री की प्रशंसा की, उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमें कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिये आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.’’

‘कैरीकॉम’ 20 कैरेबियाई देशों का समूह है, जहां करीब 1.6 करोड़ लोग रहते हैं. भारत ने ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत भूटान को 1.5 लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को एक लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख, सेशल्स को 50,000, श्रीलंका को पांच लाख कोरोना वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध कराई हैं. इसके अलावा अनेक देशों को टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति भी की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *