बागपत. बागपत में धोखे से मतांतरण का अनोखा मामला सामने आया है. अनूठे प्रकरण में खेकड़ा अहमदनगर नंगलाबाड़ी गांव में कुछ लोगों ने ऋण का लालच देकर 15 लोगों (हिन्दू) को इस्लाम धर्म में मतांतरित करवा दिया. जिन लोगों का धोखे से धर्मान्तरण किया गया है, वे सभी दलित समुदाय से बताए जा रहे हैं. इसके बावजूद अब तक इस प्रकरण पर “जय मीम-जय भीम” का नारा लगाने वाले नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने के उपरांत गांव में मतांतरण कराने वालों के विरुद्ध रोष पनप रहा है. दरअसल, नंगलाबाड़ी गांव में रहने वाले ज्योति, प्रकाशी, मोनिका, मनोज, बिमलेश, मंजू और मिल्लू सहित कुल 15 लोगों को अफजल, आरिफ, वकील, अमन, अलीशेर, राजा और आसमां ने ऋण के नाम पर बहला फुसलाकर अपना आधार कार्ड एवं शपथ पत्र देने को कहा था.
आरोपियों ने इन लोगों को आश्वासन दिया था कि उन्हें ऋण मिल जाएगा, जिसे वापस करने की आवश्यकता नहीं है. आरोपियों ने पीड़ितों को यह कहकर बरगलाया कि ऋण के लिए सबसे पहली शर्त श्रम कार्ड का होना आवश्यक है. इसलिए हमें आधार कार्ड और शपथ पत्र की आवश्यकता पड़ेगी. जिसके उपरांत पीड़ितों ने उन्हें आधार कार्ड एवं शपथ पत्र बनवा कर दे दिया था.
अब जब पीड़ितों को श्रम कार्ड मिला तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका नाम बदल चुका है और बिना उनकी सहमति के धोखे से उनका मतांतरण करवा दिया गया है. अब इस पूरे प्रकरण पर ठगा हुआ महसूस कर रहे पीड़ितों ने रविवार को खेकड़ा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज ने अपने गांव के ही अलीशेर, राजा, अमन एवं आसमां सहित कुल सात लोगों के विरुद्ध धर्मांतरण एवं धोखाधड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद खेकड़ा कोतवाली प्रभारी देवेश शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.
पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता रविवार को कोतवाली पहुंचे, जहां बागपत में धर्मांतरण कराने वाले समूहों के सक्रिय होने की बात कही. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नंगलाबाड़ी गांव में धर्मांतरण कराने वाले लोगों के तार इन समूहों से जुड़े हुए हैं, जिनके द्वारा पूरे बागपत में योजनाबद्ध तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है.
आक्रोशित कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए आयुक्त युवराज सिंह ने पुलिस द्वारा गंभीरता से इस पूरे प्रकरण की जांच एवं आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कही.