आरोप, क्षेत्र में 20 से अधिक लोग धर्म परिवर्तन के कार्य में संलिप्त
रोहतक (विसंकें). हिसार के मिलगेट क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात लोगों में आक्रोश फैल गया. वीडियो में कुछ लोगों द्वारा शिव मंदिर को हथोड़े से तोड़ा जा रहा है. घटना को अंजाम देने का आरोप भट्टूकलां क्षेत्र के कुछ लोगों पर है.
वीडियो में एक महिला यह भी कहते हुए सुनाई दे रही है कि शैतान को जोरों से चोट लग रही है. मंदिर को तोड़े जाने पर महिला कह रही है कि शैतान का पूरा अड्डा उखाड़ दिया गया है. इस पर वहां उपस्थित लोग खूब ठहाके लगाकर हंस रहे हैं. कुछ देर बाद ईसाई धर्म की परंपरा अनुसार प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखकर भट्टूकलां की ग्राम पंचायत में रोष फैल गया और बैठक कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पंचायत ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है कि क्षेत्र में करीब 20 से अधिक लोग ऐसे हैं जो धर्म परिवर्तन करवाने का धंधा कर रहे हैं. पुलिस को पहले भी शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
ग्राम पंचायत ने भट्टूकलां में मामला दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने कहा कि घटना हिसार में हुई है, इसलिए वहीं पर मामला दर्ज हो रहा है. जिसके पश्चात ग्राम पंचायत ने पुलिस को सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. मामले की सूचना हिसार पुलिस को दी गई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी है.
कुछ दिन से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भट्टूकलां के कुछ लोग शिव मंदिर को हथोड़ों से तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भट्टूकलां का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हैं, यह वीडियो ग्राम पंचायत तक पहुंचीं तो रविवार दोपहर को भट्टूमंडी के सरपंच बंसीलाल व भट्टूकलां के सरपंच रोशन लाल ने गौशाला में ग्रामीणों की बैठक बुलाई.
बैठक में सरपंचों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से 20 से अधिक लोग धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं. बैठक में कहा गया कि भट्टूकलां में गांव मेहूवाला, ढिंगसरा, प्रताप नगर व चोपड़ा रोड पर कुछ लोग धर्म परिवर्तन का काम कर रहे है. पंचायत ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
सूचना मिलने पर डीएसपी सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों व पंचायत ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. डीएसपी सतेंद्र ने आश्वासन दिया कि हिसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिस क्षेत्र में घटना हुई है, वहीं पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस अपने स्तर पर इन लोगों को ट्रेस करेगी.
एचटीएम थाना में सोशल मीडिया पर वायरल मंदिर तोड़ने के मामले में भट्टूकलां निवासी संदीप की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया. एसपी गंगागराम पूनिया ने बताया कि संदीप की शिकायत पर धारा 153ए, 295, 295ए, 298, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.