करंट टॉपिक्स

राजस्थान में बढ़ता कट्टरपंथ और आक्रामकता

Spread the love

शांत प्रदेश राजस्थान में लोग राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप बिंदास जीवन जीते हैं. लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी बढ़ने के साथ हिन्दू-मुस्लिम तनाव की स्थिति बन जाती है. छोटी-छोटी बातों पर मुस्लिम समुदाय आक्रामक हो जाता है. आए दिन कुछ न कुछ ऐसी हरकत करते हैं कि हिन्दू समाज स्वयं को असहज अनुभव करने लगता है और कई बार तो स्थिति चोरी और सीनाजोरी वाली बन जाती है.

अजमेर – 19 जून, बुधवार को अजमेर के किशनगढ़ में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. किशनगढ़ के मदनगंज चौराहे से सटे ओसवाली मोहल्ले की सब्जी मंडी में बाइक सवार एक मुस्लिम व्यक्ति दुकान के बाहर मांस के टुकड़े फेंक गया. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बाइक सवार के पास एक कट्टा था. इसमें से मांस के टुकड़े निकाले और दुकान के सामने सड़क पर फेंक दिए. हिन्दुओं ने इसका विरोध किया और इसे उकसाने वाली कार्रवाई बताया, तो मामला गर्मा गया.

पालीअजमेर में हुई घटना के अगले दिन यानि 20 जून, गुरुवार को पाली जिले के कोतवाली क्षेत्र में बांडी नदी के किनारे मवेशियों के कटे सिर मिले, जिनके चेहरे पर से चमड़ी हटी हुई थी. माना जा रहा है, सिर गाय के थे और ईद की कुर्बानी के बाद यहां फेंके गए थे.

जोधपुर – अजमेर और पाली का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 21 जून को जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में वातावरण तनावपूर्ण हो गया. मुसलमान ईदगाह का गेट हिन्दू कॉलोनी की ओर निकाल रहे थे. हिन्दुओं ने विरोध किया तो मुसलमानों ने पथराव शुरू कर दिया. एक दुकान में आग लगा दी. पथराव में कई गाड़ियाँ टूट गईं, पत्थर लगने से एक महिला की आँख की रोशनी चली गई. घटना के बाद जब पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही थी, तो पता चला मुसलमानों ने घरों की छतों पर पत्थर इकट्ठे कर रखे थे. एक घर की छत से तो दो ट्रॉली पत्थर बरामद हुए यानि गेट निकालने से पहले ही उन्होंने पथराव की पूरी तैयारी कर रखी थी.

भीलवाड़ा – जोधपुर की घटना के एक दिन बाद, 23 जून, रविवार को मुस्लिम युवकों ने संघ शाखा में स्वयंसेवकों पर हमला कर दिया. स्वयंसेवकों ने बताया कि रविवार शाम को शहर के भीमगंज क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के पास गांधी पार्क में आरएसएस की शाखा संचालित की जा रही थी, पास ही कुछ मुस्लिम युवक क्रिकेट खेल रहे थे. जिनकी बॉल 2-3 बार शाखा की तरफ आ गई. जब युवक बॉल लेने गया, तो स्वयंसेवकों ने उलाहना दिया, दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस पर मुस्लिम युवकों ने बैट और स्टंप से स्वयंसेवकों पर हमला कर दिया, जिसमें दो स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

इसी दौरान जयपुर के सामोद में 8-10 नंदियों पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया.

इन सब घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में अब इस्लाम को समझना होगा. मुसलमान वही कर रहे हैं, जो उनका मजहब कहता है. हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे पर एक्स मुस्लिम सचवाला कहते हैं – यह कभी सम्भव ही नहीं. दोनों विपरीत विचारधाराएं हैं. हिन्दू धर्म जहां वसुधैव कुटुम्बकम का भाव सिखाता है, वहीं कुरान की सूरा 3, आयत 28 व सूरा 9, आयत 23 में मुसलमानों को निर्देश है कि वे गैर-मुस्लिमों को दोस्त न बनाएं. उनसे तब तक लड़ें, जब तक अल्लाह का मजहब पूरी तरह से दुनिया में स्थापित न हो जाए (सूरा 8, आयत 39).

ऐसे में भाईचारा वनवे है, हिन्दू चाहे टोपी लगाएं, इफ्तार पार्टियां करें, ईद मनाएं या मंदिरों में नमाज पढ़ने की जगह दें, लेकिन उन्हें मुसलमानों से वंदे मातरम् बोलने की भी आस नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि अल्लाह के अलावा किसी की भी इबादत इस्लाम में वर्जित है.

जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में रहने वाले अमित पवार कहते हैं – हमारी तो पीढ़ियां गुजर गईं यहां रहते हुए. पहले ऐसा नहीं था. जबसे मुस्लिम जनसंख्या बढ़ी है, यहां उपद्रव भी बढ़े हैं. बीते पांच वर्षों में जून में तीसरी बार सूरसागर ने हिन्दू-मुस्लिम तनाव देखा है. इससे पहले जून 2022 में वातावरण बिगड़ा था. तब राजाराम सर्कल के पास दो मुस्लिम युवक झगड़ रहे थे, पास की दुकान पर बैठे हिन्दू युवक ने बीच बचाव कर झगड़ा समाप्त करने का प्रयास किया. तो आपस में झगड़ रहे युवक आक्रोशित हो गए और बीच बचाव करवाने वाले हिन्दू युवक पर ही हमला कर दिया.

अप्रैल 2019 में रामनवमी शोभायात्रा की समाप्ति के बाद जब रथ और झांकियां सूरसागर से लौट रही थीं, तब भी मुसलमानों ने पथराव किया था, दुकान व वाहनों में आग लगा दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *