मुंबई (विसंकें). केशवसृष्टि – माय ग्रीन सोसायटी और रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई वर्सोवा के तत्वाधान में एक ही दिन में सबसे अधिक बीज गोले (Seed Ball) बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. १५ अगस्त को निर्धारित समय में यह बीज गोले बनाए गए. गोले बनाने के लिए मिट्टी, कम्पोस्ट और भारतीय वंश के वृक्षों के बीज का उपयोग किया गया. जोगेश्वरी पूर्व के सुरजबा विद्या मंदिर में यह उपक्रम संपन्न हुआ. गिनीज़ बुक की देखरेख में विश्व कीर्तिमान बनाया है.
संस्थाओं द्वारा २० हजार बीज गोले (Seed Ball) बनाने का लक्ष्य रखा गया था. टीम ने एक दिन में १९,४६५ बीज गोले (Seed Ball) तैयार किये. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड के तज्ञ एवं तंत्रज्ञों द्वारा इस उपक्रम का निरीक्षण करने के पश्चात वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की गई. इससे पूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड जापान के नाम था, वहां एक दिन में १३००० बीज गोले (Seed Ball) बनाए गए थे.
केशवसृष्टी-माय ग्रीन सोसायटी और रोटरी क्लब के उपक्रम ने जापान का रिकार्ड तोड़ दिया है. इस उपक्रम में केशवसृष्टि के मार्गदर्शक सुरेश भगेरिया व विमल केडिया, अप्पर प्रधान मुख्य वनरक्षक सुनील लिमये, मुंबई विभाग वन अधिकारी शरण देशपांडे, विमानतल प्राधिकरण जुहू के संचालक अशोक कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे. सूरजबा विद्या मंदिर के विद्यार्थी, एनएसएस के युवा, स्थानीय महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में योगदान दिया.
केशवसृष्टी-माय ग्रीन सोसायटी और रोटरी क्लब ऑफ मुंबई – वर्सोवा के संयुक्त तत्त्वाधान में दो लाख से अधिक बीज गोले बनाकर वन विभाग, पर्यावरण प्रेमी संस्था और व्यक्तियों में बाटने का और राज्य के विविध वनों, खुली जगहों पर बोने का उपक्रम भी शुरू किया गया है. इस उपक्रम में केशव सृष्टि के विश्वस्त विजन नाथानी, माय ग्रीन सोसायटी के विशाल टिब्रिवाला और रोटरी के राजेश चौधरी का विशेष योगदान है.