करंट टॉपिक्स

गुजरात – कच्छ में गणेश मूर्ति पर पथराव, मंदिर पर मुस्लिमों ने फहराया हरा झंडा

Spread the love

गुजरात में पिछले तीन दिन में चौथी बार शांति भंग करने के प्रयास किया गया है. पहले सूरत, बड़ौदा और भरूच और अब कच्छ में सूरत पैटर्न अपनाया गया. कच्छ में भी तीन बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति पर पत्थर फेंककर उसे खंडित करने का प्रयास किया और पास के मंदिर पर हरा झण्डा भी फहराया. घटना में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गुजरात में गणेश महोत्सव के दौरान राज्य की शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले तीन दिन में चौथी बार हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया. सबसे पहले सूरत में गणेश पंडाल में मुस्लिम बच्चों ने पथराव कर गणेश की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाया. बाद में बड़ौदा और भरूच और अब कच्छ में भी ऐसी ही घटना सामने आई है.

कच्छ के नखत्रणा तालुका के कोटड़ा जड़ोदर गांव में 10 सितंबर की देर रात शांति भंग करने का प्रयास किया गया. गांव में गणेश पंडाल में चार मुस्लिम बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति पर पथराव कर उसे नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा एक हिन्दू मंदिर पर हरे रंग का झण्डा भी फहराया. दोनों घटना के चलते स्थानीय गांव वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जाँच के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मंदिर पर हरा झण्डा फहराने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को दबोचा है. गांव में पुलिस तैनात की गई है और गांव में शांति बनी हुई है. कच्छ के स्थानीय कोर्ट ने पथराव के लिये जिम्मेदार चार बच्चों को राजकोट जुवेनाइल होम में भेजने का आदेश दिया है.

भरूच शहर में भी झण्डा फहराने के मामले में हिन्दू-मुस्लिम आमने सामने आ गए और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. अभी गणेश महोत्सव का त्यौहार चल रहा है, जिसके चलते सार्वजनिक रूप से अलग-अलग जगहों पर गणेश पंडाल बनाये जा रहे हैं. गोकुलनगर में भी गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. दूसरी ओर आने वाले दिनों में ईद भी आने वाली है, जिसके चलते हिन्दू और मुस्लिम अपने अपने घर के बाहर झण्डे और पताका लगा रहे थे. इसी दौरान कुछ मुस्लिम लोगों ने हिन्दुओं के घर के बाहर हरे रंग के झंडे लगाने की कोशिश की. एक-दूसरे के घर के बाहर झण्डे नहीं लगाने की अपील करने के बावजूद मामला बिगड़ गया और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. भीड़ जमा हो गई और मारपीट शुरू हुई.

गोकुलनगर की घटना में पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की और 17 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. फिर से शांति भंग ना हो, इसलिए गोकुलनगर में पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया है.

विधर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए – मिलिन्द परांडे

विश्व हिन्दू परिषद के षष्ठी पूर्ति महोत्सव के तहत राजकोट में आयोजित कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिन्द परांडे ने कहा कि गुजरात में पिछले तीन दिन में शांति को भंग करने वाली जो घटनाएं सामने आई हैं, इसके लिए जिम्मेदार विधर्मियों को सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे. आने वाले दिनों में हिन्दुओं का नवरात्रि का त्यौहार आ रहा है, तब इस पवित्र त्यौहार के दौरान जो लोग हिन्दू धर्म मे आस्था नहीं रखते, ऐसे लोगों को नवरात्रि के आयोजन में प्रवेश नहीं देना चाहिए. आईडी प्रूफ देखकर ही लोगों को प्रवेश दिया जाए. नवरात्रि के दौरान गणेश महोत्सव जैसी घटनाएं ना हों, इसलिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी सतर्क रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *